
> देहाती लड़की को पेड़ पर बैठा देख एक आंटी बोली...
वहां क्यों बैठी है?
लड़की-सेब खाने
महिला-पर यह तो आम का पेड़ है!
लड़की-ओ, आंटी, चौधराईन मत बनो
सेब लेकर आई हूं.
> बॉयफ्रेंड- तुम कितनी भोली हो?
क्या तुम मेरी आखों में मेरे दिल का हाल पढ़ सकती हो?
गर्लफ्रेंड- सॉरी पर मुझे पढ़ना नहीं आता.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> मीकू- अगर तू किसी जंगल में हो और वहां शेर आ जाए, तो तू क्या करेगा?
पीकू- मैं पेड़ पर चढ़ जाऊंगा.
मीकू- अगर वह वहां भी पहुंच जाए तो.
पीकू- तो मैं पानी में कूद जाऊंगा.
मीकू- और अगर वह पानी में भी आ जाए तो?
पीकू- पहले यह बता कि शेर क्या तेरा रिश्तेदार है,
जो तू उसकी ही साइड लिए जा रहा है.
> नर्सरी क्लास के एक लड़के ने अपनी क्लासमेट को प्रपोज किया-आई लव यू.
लड़की बोली- एक थप्पड़ मारूंगी खींच के.
लड़का- मुक्का तो जैसे खाएगी नहीं तू फिर, बड़ी आई थप्पड़ मारूंगी.
Jokes: Love You का आविष्कार कहां हुआ? जवाब सुनकर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे आप
> आज पति ने खाना बनाया
पत्नी- ये सब्ज़ी जो तुमने बनाई है इसका क्या नाम है?
पति- क्यों पूछ रही हो?
पत्नी- मुझे भी तो ऊपर जाकर जवाब देना है जब वो पूछेंगे- क्या खाकर मरे थे?
Latest Jokes: सास और बीवी को स्वर्ग भेजने के लिए उतावला हुआ पति, वजह जानकर आएगी हंसी
> एक बार सोनू ट्रेन में सफर कर रहा था.
ट्रेन में बहुत भीड़ होने की वजह से वो एक गंजे आदमी की गोद में बैठ गया.
आदमी (गुस्से में) - हां, हां! मेरे सिर पर आकर बैठा जा.
सोनू - नहीं, अंकल मैं यहीं ठीक हूं,
वहां से फिसल कर गिरने का डर है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)