Advertisement

Funny Jokes: सास ने दामाद से पूछा- क्या काम करते हो? जवाब सुनकर हो गई बेहोश!

Latest Jokes in Hindi: जिस तरह स्वस्थ रहने के लिए अच्छा खान-पान, शुद्ध वातावरण और अच्छा लाइफ स्टाइल जरूरी है. उसी तरह हंसना भी सेहत के लिए जरूरी है. हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, हंसने की वजह से ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहता है, जिससे शरीर में एनर्जी बनी रहती है. साथ ही मानसिक तनाव भी दूर होता है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं मजेदार चुटकुले, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

Jokes in Hindi Jokes in Hindi
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:29 AM IST

> मास्टर जी- शांति किसके घर में रहती है...?
छात्र - जिस घर में पति और पत्नी दोनों मोबाइल चलाते हैं...!!!

 

> सेल्समैन: सर, कॉकरोच के लिए पाउडर लेंगे क्या?
चिंटू: नहीं, हम कॉकरोच को इतना लाड-प्यार नहीं करते!
आज पाउडर लगा देंगे, तो कल परफ्यूम मांगेगा...!!

 


> सास- दामाद आप काम क्या करते हैं?
दामाद- मैं पायलट हूं.
सास- अच्छा कौन सी एयरलाइन्स में पायलट हैं?
दामाद- अरे मैं वो घर की शांदियों में ड्रोन उड़ाता हूं
सास हो गई बेहोश!

Advertisement

 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


> टीचर- लड़कियां अगर पराया धन होती हैं तो लड़के क्या होते हैं? 
छात्र- सर लड़के चोर होते हैं! 
टीचर- वह कैसे? 
छात्र-क्योंकि चोरों की नजर हमेशा पराए धन पर होती है.

 


पुलिस- दरवाजा खटखटाते हुए....दरवाजा खोलो हम पुलिस हैं...
चोर- क्यों खोलूं?
पुलिस- क्योंकि हमें कुछ बात करनी है...
चोर- तुम कितने लोग हो?
पुलिस- हम तीन हैं...
चोर- तो आपस में बात कर लो...मेरे पास टाइम नहीं है!

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल भी नहीं है).

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement