Advertisement

Jokes: जब मम्मी ने कहा- रिक्शेवाले का बेटा IAS बन गया तू क्यों नहीं पढ़ता? फटाक से मिला ये जवाब

Funny Jokes in Hindi: हंसने और मुस्कुराने से मानसिक तनाव दूर होता है और हम स्वस्थ महसूस करते हैं. ऐसे में आपको हंसाने के लिए हम लेकर लाए हैं कुछ मजेदार चुटकुले, जिन्हें पढ़कर यकीनन आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.

Viral Jokes in Hindi Viral Jokes in Hindi
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST

> मम्मी- रिक्शेवाले का बेटा IAS बन गया और ड्राइवर का बेटा इंजीनियर... तू क्यों नहीं पढ़ता?
बच्चा- मम्मी आप भी कामवाली बन जाओ और पापा को ड्राइवर बना दो, मैं भी IAS बन जाऊंगा.

 

> ट्रैफिक सिगनल पर बॉयफ्रेंड बोला- मुझे तुम्हारी आंखों में सारा संसार नजर आता है...
पास में रुके बिना हेलमेट वाले एक बाइक सवार ने कहा- अपनी गर्लफ्रेंड की आंखों में देखकर बताओ कि अगले चौराहे पर ट्रैफिक वाला तो नहीं.

Advertisement

 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

> पति- तुमने तो कहा था डिनर में दो ऑप्शन हैं...पर यहां तो एक ही सब्जी है...
पत्नी- ऑप्शन तो अभी भी दो हैं... खाओ या न खाओ.

 

> आजकल लोग हेलमेट नहीं पहनेंगे,
पर फोन कवर और स्क्रीन गार्ड जरूर लगाएंगे
अपना चाहे सर फूट जाये पर मोबाइल को कुछ नहीं होना चाहिए.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement