
Jokes in Hindi: आजकल लोग काम में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि हंसना ही भूल जाते हैं, लेकिन हंसना सेहत के लिए और मन के लिए बहुत ही लाभदायक है. इसीलिए आज सारी परेशानियों को भूल जाइए और कमर कस के तैयार हो जाइए जोरदार हंसी हंसने के लिए.
> पंडित जी ने कुंडली मिलाई
36 के 36 गुण मिल गये.
लड़के वालों ने मना कर दिया.
लड़की वाले हैरान होकर पूछने लगे.
"जब सारे गुण मिलते हैं तो आप मना क्यों कर रहे हैं" ?
लड़के वाले- हमारा लड़का बिल्कुल लफ़ंगा है.
अब क्या बहू भी उस जैसी ले आये.
> एक बार क्लास में मैडम ने बच्चों से एक सवाल पूछा,
मैडम- तुम सब में से सबसे बहादुर कौन है बच्चों?
सारे बच्चों ने हाथ उठा दिए.
मैडम ने एक और सवाल पूछा,
मैडम- अच्छा बताओ, अगर तुम्हारे स्कूल के सामने कोई बम रख दे तो तुम क्या करोगे?
टीटू बोला मैडम जी एक, दो मिनट देखेंगे अगर कोई ले जाता है तो ठीक है, नहीं तो स्टाफरूम में रख देंगे.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> (गिफ्ट मिलने पर) अमेरिका- थैंक्यू. सच अ ब्यूटीफुल गिफ्ट
इंडिया- अरे, अरे...ही ही ही ही ही, इसकी क्या जरूरत थी.
> चिंटू- यार से फिल्मों में इस्तेमाल होने वाले तकिए कहां मिलते हैं?
जिससे लड़ते लड़ते हीरो, हीरोइन उसके परखच्चे उड़ा देते है ?
कल मैंने अपनी बहन के तकिया मारा
तो वह दो मिनट के लिए कोमा में चली गई थी.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)