Advertisement

Viral Jokes: जब टीचर ने पूछा- कल स्कूल क्यों नहीं आए थे? चिंटू का जवाब सुनते ही लगा झटका

किसी भी इंसान के लिए जीवन में हंसना बहुत जरूरी है. सही मायने में देखा जाए तो सिर्फ पॉजिटिव एनर्जी और खुश मन ही कई बीमारियों से लड़ने में हमारी मदद करता है. यही कारण है कि हम सभी को अपनी दिनचर्या में हंसना शामिल करना चाहिए. आइए प़ढ़ते हैं सोशल मीडिया पर वायरल जोक्स.

Funny Jokes Funny Jokes
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST

बेटी- मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं और भाग रही हूं उसके साथ.. 
बाप - थैंक गॉड... मेरे पैसे और समय दोनों बच गए.. 
बेटी - पापा, मैं लेटर पढ़ रही हूं, जो मम्मी रखकर गई है... 
बाप बेहोश...

 

लड़की कुर्ती सिलवाने दर्जी के पास गई और बोली... 
भैया, कुर्ती में बाजू 'नेट' वाली लगाना 
दर्जी - 2G या 3G?
लड़की के उड़े होश!
 

Advertisement

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

 

एक आदमी दौड़ा-दौड़ा डॉक्टर के क्लिनिक में पहुंचा और घबराए स्वर में बोला-
डॉक्टर साहब ! डॉक्टर साहब ! प्लीज मेरी जान बचा लीजिए !
डॉक्टर- क्या हुआ?
आदमी- मेरे मुंह में छिपकली घुस गई है !
डॉक्टर हैरान होकर बोला- क्या?
जब छिपकली तुम्हारे मुंह में घुस रही थी तब तुमने मुंह बंद क्यों नहीं किया ?
आदमी- गलती हो गई...
दरअसल, मैंने सोचा कि पहले जो कॉकरोच मेरे मुंह में घुसा था ,उसे पकड़कर वह वापस आ जाएगी...

 

टीचर- कल क्यों नहीं आया? 
चिंटू- नहीं बताऊंगा? 
टीचर चांटा मारकर- जल्दी बता, 
चिंटू- Valentine Day पर गर्लफ्रेंड के साथ था, 
टीचर- इतना छोटा होकर भी गर्लफ्रेंड के साथ घूमता है, कौन थी वो लड़की? 
चिंटू- आपकी बेटी, 
टीचर को लगा झटका!

Advertisement

 

पत्नी- आपको मेरी सुंदरता ज्यादा अच्छी लगती है या मेरे संस्कार...?
पति- मुझे तो तेरी ये मजाक करने की आदत
बहुत अच्छी लगती है...!

 

वैंलेटाइन डे पर गर्लफ्रेंड- मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे 1000 रुपये की जरूरत है.
बॉयफ्रेंड- कर दी न छोटी बात, पगली यह ले 10 रुपये.
अभी रिक्शा करके घर जा और पर्स ले आ.
गर्लफ्रेंड के उड़ गए होश...

 


(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement