Advertisement

Viral Chutkule: देरी से आने का पप्‍पू ने बनाया ऐसा बहाना, बाॅस हो गया बेहोश...

Viral Chutkule: देरी से आने का पप्‍पू ने बनाया ऐसा बहाना, बाॅस हो गया बेहोश...

Viral Jokes Viral Jokes
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST

Funny Jokes in Hindi: इन मजेदार चुटकुलों को पढ़कर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे.

1) "बॉस की नई कार देखकर Employee खुश हो कर बोला- वाह बॉस क्या बढ़िया गाड़ी है.
बॉस ने उसके कंधे पर हाथ रख कर कहा... "तू अगर ईमानदारी से काम करेगा, जी लगा के मेहनत करेगा, समय पर आएगा, छुट्टियां नहीं लेगा, ओवर टाइम करेगा और टारगेट पूरा करेगा तो..... अगली बार मैं इससे भी बड़ी गाड़ी लूंगा....!"

Advertisement

2)  एक लड़की का एक्सीडेंट हो गया.
डॉक्टर : आपके पैर खराब हो गए हैं.
लड़की : क्या ये सही नहीं होंगे?
डॉक्टर : नहीं इनको काटना पड़ेगा.
लड़की : ओह्ह्ह!!! नो अब मैं क्या करुंगी?
डॉक्टर : धीरज रखिए. ईश्वर सब ठीक करेगा.
लड़की : अरे मुझे उसकी टेंशन नहीं है. दरअसल मैंने कल ही नया सैंडल खरिदा है, और उस दुकान पर लिखा था- "बिका माल वापस नहीं होगा".

3) एंप्लॉयी: सर, मैंने अपना बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया फिर भी 200 रुपये सब्सिडी आ गई.
बॉस: वह सब्सिडी नहीं बल्कि तुम्हारा इन्क्रीमेंट है.

4) पप्पू ऑफिस में लेट पहुंचा,
बॉस – कहां थे अब तक?
पप्पू – जी वो गर्लफ्रेंड को कॉलेज छोड़ने गया था,
बॉस – शटअप, कल से ऑफिस टाइम से आना नहीं तो खैर नहीं,
पप्पू – ठीक है, अपनी बेटी को खुद ही कॉलेज छोड़ देना.
बॉस बेहोश

Advertisement

5) सोनू: यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है.
मोनू: सिरदर्द होने पर कुछ देर गर्लफ्रेंड से जरूर बात करो.
सोनू: क्यों?
मोनू: तुमने सुना नहीं है, जहर ही जहर को मारता है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement