Advertisement

Viral Chutkule in Hindi: जायदाद का ऐसा बंटवारा...इससे पहले आपने कभी न सुना होगा, पढ़ें मजेदार जोक्स

Viral Chutkule in Hindi: अच्छी सेहत के लिए हंसना-हंसाना और ठहाके लगाना बेहद जरूरी है. ऐसा करने से इंसान स्वस्थ रहता है और मूड भी फ्रेश बना रहता है. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Viral Chutkule in Hindi Viral Chutkule in Hindi
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

Viral Chutkule in Hindi: आपकी हंसी का आपको स्वस्थ रखने में बहुत बड़ा योगदान रहता है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं मजेदार चुटकुलों का पिटारा.

1) टीचर: बस के ड्राइवर और कंडक्टर के बीच क्या फर्क है?
रामू: कंडक्टर सोया तो किसी का टिकट नहीं कटेगा और ड्राइवर सोया तो सबका टिकट कट जाएगा.

2) नेहा: कल तुम किटी पार्टी में क्यों नहीं आई?
रोशनी: यार कल मेरी BMW नहीं आई थी.
नेहा: BMW?
रोशनी: Bartan Majne Wali (बर्तन मांजने वाली)

Advertisement

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi

3) दो आदमी आपस में बात करते हुए...
पहला: जब तुम्हारे बच्चे जायदाद का बंटवारा मागेंगे तो तुम क्या करोगे?
दूसरा: मैं कहूंगा व्हाट्सएप छोटे भाई का फेसबुक बड़े भाई का.
पहला आदमी रह गया हैरान...

4) टीचर: भारत की सबसे खतरनाक नदी कौन सी है?
स्टूडेंट: भावना?
टीचर: कैसे?
स्टूडेंट: क्योंकि सब इसमें बह जाते हैं...
टीचर बेहोश...


(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement