Advertisement

Jokes in Hindi: बेटी ने ये बात सुनते ही उड़ गए बाप के होश, पढ़िए सोशल मीडिया पर वायरल चुटकुले

हंसने के लिए किसी खास की जरूरत नहीं होती है, क्योंकि हम किसी भी समय हंस सकते हैं. इसलिए हम आपको हंसाने के लिए हर दिन जोक्स और चुटकुले लेकर आते हैं. आइए शुरू करते हैं मुस्कुराने और ठहाके लगाने का सिलसिला.

Funny Jokes Funny Jokes
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

चिंटू खूबसूरत लड़की का हाथ पकड़कर बोला...
चिंटू- आई लव यू तुम दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की हो. 
लड़की- अच्छा, पर तुम्हारे पीछे मुझसे भी ज्यादा खूबसूरत लड़की खड़ी है. 
चिंटू- पर अब मैं ये डायमंड रिंग किसको दूं?
तभी लड़की भी झट से बोल पड़ी- लो, अब क्या मैं अपने जानू से मजाक भी नहीं कर सकती क्या. 

 

बेटी- मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं और भाग रही हूं उसके साथ.. 
बाप - थैंक गॉड... मेरे पैसे और समय दोनों बच गए.. 
बेटी - पापा, मैं लेटर पढ़ रही हूं, जो मम्मी रखकर गई है... 
बाप बेहोश!

Advertisement

 

पत्नी- तुम चुकंदर खाया करो 
पति- क्यों...?
पत्नी - इसे खाने से खून अच्छा लाल और गाढ़ा होता है. 
पति - अच्छा, अब तुम्हें खून भी High Quality का पीना है. 

 

पार्क में बेंच पर बैठी खूबसूरत लड़की को देखकर भिखारी बड़े ही रोमांटिक अंदाज में बोला...
भिखारी- और डार्लिंग कैसी हो?
लड़की- तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मुझे डार्लिंग कहने की,
भिखारी का जवाब, और लड़की बेहोश
बोला- मैडम आप मेरे बेड पे बैठी हो,
अब डार्लिंग ना बोलूं तो क्या बोलूं...
 

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
 

पड़ोसन- आपकी नई बहू कैसी है...?
सास- बहुत मेहनत करती है, इतनी गर्मी में भी दिन-रात लगी रहती है,
कैंडी क्रश के 452 लेवल पर पहुंच गई है व्हाट्सएप पर 25 ग्रुप चलाती है,
फेसबुक पर 5 हजार फ्रेंड और 10 हजार फॉलोवर हैं। 16 ग्रुप की एडमिन है
और 36 पेज चला रही है सोच रही हूं सुबह दूध के साथ बादाम देना शरू कर दूं
और तरक्की करेगी
पड़ोसन- बेहोश...

Advertisement

 

लड़का- मैं तुमसे प्यार करता हूं, मेरी गर्लफ्रेंड बनोगी? 
लड़की- अपना नंबर दे दो, जब अभी वाले से ब्रेक-अप हो जाएगा तो मिस कॉल कर दूंगी
लड़के के होश उड़ गए

 

एक महिला सुबह-सुबह बिस्तर से सीधे उठकर मेकअप कर रही थी
तभी पति की भी आंख खुल गई
पति- पगला गई हो क्या? सुबह सुबह मेकअप...
पत्नी- चुपचाप लेटे रहो, मुझे अपना फोन खोलना है, फेस लॉक लगा दिया था, और अब वह मुझे पहचान नहीं रहा है...!

 

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement