Advertisement

Viral Jokes: सोनू को लगी चोट तो अंकल ने पूछा दवा-दारू ली, मिला ये धमाकेदार जवाब

Funny Viral Jokes: हम आपके लिए लेकर आएं है कई मजेदार जोक्स, पढ़ें धमाकेदार चुटकुले.

Viral Jokes in Hindi: मजेदार चुटकुले Viral Jokes in Hindi: मजेदार चुटकुले
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2021,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

Funny Viral Jokes: आपको हंसाने और गुदगुदाने के लिए हम लेकर आएं हैं कई मजेदार जोक्स. यहां पढ़ें धमाकेदार चुटकुले..

1) टीचर ने साइंस लैब में अपनी जेब से एक सिक्का निकाला और एसिड में डाला,
फिर छात्र से पूछा - बताओ कि ये सिक्का घुल जाएगा या नहीं...?
छात्र - सर नहीं घुलेगा...
टीचर - शाबाश... लेकिन तुम्हें कैसे पता...?
छात्र - सर अगर एसिड में डालने से अगर सिक्का घुलता, तो
आप सिक्का हमसे मांगते, ना कि अपनी जेब से निकालते...!!!

Advertisement

2) मास्टर जी - न्यूटन का नियम बताओ.
छात्र - सर पूरी लाइन तो याद नहीं, बस अंतिम लाइन याद है!
मास्टर जी - चलो अंतिम लाइन ही सुना दो.
छात्र - .....और इसे ही न्यूटन का नियम कहते हैं...!

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi

3) अंकल - अरे बेटा ये पैर में पट्टी कैसी बांध रखी है...
क्या हुआ...?
सोनू - कुछ नहीं अंकल बाइक से गिर गया चोट लग गई है...
अंकल - ओह हो बेटा 'दवा-दारू' ले ली...?
सोनू - हां अंकल गिरने से पहले ही ली थी...!

4) डॉक्टर - आपने आने में देर कर दी...
चप्पू (हैरान और उदासी भरे शब्दों में) -
क्या हुआ डॉक्टर साहब...
कितना वक्त बचा है मेरे पास...?
डॉक्टर - मर नहीं रहे हो, छह बजे का अपॉइंटमेंट था और 
तुम सात बजे आए हो...!!!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement