
Funny Jokes in Hindi: जिंदगी में स्वस्थ रहने के लिए हंसना-हंसाना बहुत जरूरी है. ऐसे में हम आए हैं आपकी सेहत बनाने इन मजेदार चुटकुलों के साथ.
1) वेटर: सर क्या लाऊं?
बब्लू: चिकन
वेटर: स्पैनिश चिकन, फ्रेंच चिकन या अफगानी चिकन?
बब्लू: कोई भी ले आ...मैंने कौन सी उससे बात करनी है...
2) चिंटू घर पहुंचा तो नौकर ने बताया...
नौकर: थोड़ी देर पहले आपके जिगरी दोस्त का फोन आया था.
चिंटू: तुझे कैसे पता कि वो मेरा जिगरी दोस्त है?
नौकर: उन्होंने कहा था कि कमीने से कहना मुझे फोन करे...
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) टीचर: नालायक कभी कोई बुक खोल के देखी है?
राजू: हां...मैं रोज एक बुक खोलता हूं.
टीचर: कौन सी?
राजू: फेसबुक
टीचर हुआ हैरान!
4) टीचर: एक टोकरी में 10 आम थे और 3 सड़ गए...तो कितने बचे?
गोलू: 10
टीचर: 10 कैसे ? 3 सड़ गए हैं...
गोलू: सड़े हुए आम कहां जाएंगे सर...गायब थोड़ी हो जाएंगे...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
ये भी पढ़ें-