Advertisement

Funny Jokes: पति ने पत्नी की उम्मीदों पर यूं फेरा पानी, ये चुटकुले पढ़कर हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

Funny Jokes: अगर दोस्तों को मजेदार चुटकुले सुनाने हो तो नीचे दिए गए चुटकुले आपके काम आ सकते हैं. हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे. तो आइए मिलकर हंसते हैं.

नेता जी का जनता से वादा, उल्टे चुटकुले ने खोली नेता जी की पोल नेता जी का जनता से वादा, उल्टे चुटकुले ने खोली नेता जी की पोल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

Majedar Chutkule: हंसना किसी थैरिपी से कम नहीं है. कहते हैं हंसने से शरीर में खून बढ़ता है. हंसने और मुस्कुराने से आपके आस-पास पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं मजेदार चुटकुले और जोक्स जिन्हें पढ़कर आप खूब हंसेंगे.

> पत्नी पति को फोन मिलाती है और पूछती है कहां हो?
पति: याद है, पिछली दीपावली पर हम एक ज्वैलरी की दुकान में गये थे,
वहां तुम्हें एक हार पसंद भी आ गया था.
पत्नी: हां याद आया.
पति: और उस समय मेरे पास पैसे नहीं थे.
पत्नी (खुशी से): हां, हां याद है.
पति: और फिर मैंने कहा था कि ये हार एक दिन मैं तुम्हें दूंगा.
पत्नी (और ज्यादा खुशी से): हां, हां, हां.. बहुत अच्छी तरह से याद है.
पति: तो बस उसी के बगल वाली दुकान में बाल कटवा रहा हूं, थोड़ा लेट आऊंगा.

Advertisement

> नेता – हां. अब सही समय आ गया है.
जनता- क्या आप देश को लूट खाओगे ?
नेता – बिल्कुल नहीं.
जनता – हमारे लिए काम करोगे?
नेता – हां. बहुत.
जनता – महगांई बढ़ाओगे?
नेता – इसके बारे में तो सोचो भी मत.
जनता – आप हमे जॉब दिलाने में मदद करोगे ?
नेता – हां. बिल्कुल करेंगे.
जनता -क्या आप देश मे घोटाला करोगे?
नेता – पागल हो गए हो क्या बिलकुल नहीं.
जनता – क्या हम आप पर भरोसा कर सकते हैं ?
नेता –हां
जनता – नेता जी.

चुनाव जीतकर नेताजी वापस आए
अब आप, नीचे से ऊपर पढ़ो.

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

>पत्नी पति से: अजी सुनते हो,
पड़ोस की पिंकी को maths में 100 में से 99 marks मिलें हैं.
पति: अच्छा, तो 1 mark कहां गया?
पत्नी: अपना बेटा लेकर आया है.

Advertisement

>रमेश- मुकेश से पूछता है आपका प्रोफैशन क्या है.
मुकेश- मैं एक पायलेट हूं.
रमेश- वाह, कौन सी एयरलाइन्स में पायलेट हैं.
मुकेश अरे एयरलाइन्स में नहीं , मैं शादियों में ड्रोन उड़ाता हूं.

>मोंटू को पुलिस पकड़कर ले जाती है,
सुनवाई के वक्त जज मोंटू से पूछता है तुमने हवलदार के जेब में माचिस क्यों जलाई
मोंटू- यह बार-बार कह रहे थे कि जेब गर्म कर दीजिए तो बस मैंने आग लगा दी.
और ऐसे हवलदार की चोरी पकड़ी गई.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल भी नहीं है).

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement