Advertisement

Viral Jokes: वायरस से बचने के लिए डॉक्टर को लिखी चिट्ठी, पढ़कर हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट

Viral Funny Jokes, Chutkule In Hindi: टेंशन फ्री रहने के लिए पढ़ें एक से बढ़कर एक चटपटे चुटकुले, जिन्हें पढ़ते ही आप हंस हंसकर हो जाएंगे लोटपोट.

Viral jokes and Funny chutkule: मजेदार चुटकुले Viral jokes and Funny chutkule: मजेदार चुटकुले
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2021,
  • अपडेटेड 8:11 AM IST

Viral Jokes: आपका तनाव कम करने के लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कई मजेदार जोक्स जिन्हें पढ़ते ही आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे!

1) एक मरीज ने डाक्टर को एसएमएस लिखा
डॉक्टर साहब! मैं कोरोना की रोकथाम के लिए निम्नलिखित उपाय कर रहा हूं.
योग + वॉक + नीम्बू पानी  + हल्दी वाला दूध + हर्बल काढ़ा+ मुंह में लोंग और काली मिर्च+ नाक मे तेल + हल्दी और नमक के गरारे + अजवायना की भाप + दिन भर गर्म पानी पीता रहता हूं....

Advertisement

इसके अलावा  मुंह पर मास्क बांध रहा हूं, सैनिटाइजर का उपयोग कर रहा हूं...
दिन में 50 बार हाथ धो रहा हूं, समान होम डिलीवरी से ओर पेमेंट ऑनसाइन कर रहा हूं.
घर से नहीं निकल रहा,
थाली,ताली, घंटा बजा चुका हूं ,दीपक भी जलाया है. दोनों डोज वैक्सीन की लगवा ली है.
कृपया सुझाव दें कि मुझे और क्या लेना चाहिए.

डॉक्टर :- अब तो आप निश्चिंत हो जाएं, सिर्फ नाभि में तीर लगने से ही आपकी मौत हो सकती है.

2) लॉकडाऊन मे सरकार जनता से सुझाव मांग रही थी कि क्या क्या खुलना चाहिए 
मैनें भी अपना सुझाव दिया
कुछ खुले न खुले पर मेरी पड़ोसन की खिड़की जरूर खुलनी चाहिए

3) सोनू (गप्पू से) - यार मेरे पापा दिन-ब-दिन
 केबीसी के अमिताभ बच्चन बनते जा रहे हैं...!
गप्पू - वो कैसे...?
सोनू - उनसे जब भी पैसे मांगो,
कहते हैं 'क्या करोगे इतनी धनराशि का'...?

Advertisement

4) मंदिर में बिट्टू - हे भगवान मेरी सरकारी नौकरी लगवा दो...?
भगवान - क्यों खाली हाथ आए..
नारियल केला और सेब नहीं लाए...?
बिट्टू - भगवान जी आप कर्म करो,
फल की चिंता मत करो...!

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement