
Viral Jokes in Hindi: आपको जी भर के और दिल खोल के हंसाने के लिए हम लाए हैं मजेदार चुटकुलों का पिटारा. तो आइए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
1) हवलदार : सर दशहरा पर सभी कैदियों ने जेल में रामायण प्ले किया था ...
जेलर : यह तो अच्छी बात है इसमें इतना परेशान क्यों हो रहे हो ?
सर परेशानी यह है कि हनुमान बना कैदी अभी तक संजीवनी बूटी लेकर नहीं आया है...
2) बच्चा : मम्मी गांधी जी के सर पर बाल क्यों नहीं थे ...?
मम्मी : क्योंकि वह हमेशा सच बोलते थे ...
बच्चा : अब समझ में आया की औरतों के बाल लंबे क्यों होते हैं.
दे थप्पड़ ही थप्पड़...
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) डॉक्टर: तुम्हारी पत्नी की तबीयत अब कैसी है ?
पति: अभी तो ठीक है ... सुबह तो लड़ी भी"
4) एक आदमी ने नई कार खरीदी और पीछे लिखवाया
सावन को आने दो ...
पीछे से एक ट्रक ने उसे धक्का लगा दिया
ट्रक पे लिखा था ...आया सावन झूम कर...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)