
Viral Jokes in Hindi: हंसी-खुशी से जीवन बीताने के लिए इंसान के लिए बेहद जरूरी है कि वह अपने आसपास का माहौल तनाव मुक्त बनाए. आपका तनाव कम करने और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए हम लेकर आए हैं एक से बढ़कर एक जोक्स.
1) गली से आवाज आई...
400 रुपये में जिंदगी भर बैठ कर खाइये...!
पत्नी ने जल्दी से अपने पति को बाहर भेजा...
बाहर निकल कर पति ने देखा और
गुस्से में अंदर आ गया...!
पत्नी - क्या हुआ...?
पति - अरे यार, कुर्सी बेच रहा है...!
2) बेटा (अपनी मां से) - मम्मी, आज मेरे दोस्त घर आ रहे हैं...
प्लीज मेरे सारे खिलौने अपनी अलमारी में छुपा दो।
मम्मी - क्यों, क्या तुम्हारे सारे दोस्त चोर हैं...?
बेटा - नहीं, वो अपनी चीजें पहचान लेंगे ना...!
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) सोनू - तुम इस ऑफिस में कब से काम कर रहे हो...?
.
.
मोनू - जब से बॉस ने मुझे नौकरी से निकालने की धमकी दी है...!
4) रेस्टोरेंट में वेटर - मैडम आप पहले क्या लेंगी...?
लड़की - पहले 10-12 सेल्फी लूंगी,
तुम 20 मिनट बाद आना...!
वेटर बेहोश...!
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)