
Viral Jokes in Hindi: हमेशा खुश रहने से स्वास्थ्य अच्छा रहता है और आप तनाव मुक्त भी रहते हैं. आपके लिए हम लेकर आए हैं कई मजेदार जोक्स.
1) रद्दी वाला: साहब...पेपर है तो दे दीजिए...
साहब: मेमसाहब नहीं है ,मायके गई है...कल आना.
रद्दी वाला: अच्छा फिर खाली बोतलें ही दे दीजिए...
2) पत्नी: मंगल ग्रह पर जीवन संभव है क्या ?
पति: पता नहीं...मेरा तो पृथ्वी पर भी संभव नहीं है...
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) दूल्हा: क्या अब मैं घूंघट उठाकर चेहरा देख लूं?
दुल्हन: हां...लेकिन देखकर डिलीट कर देना...
4) एयर होस्टेस: उम्मीद है फ्लाइट में आपको घर जैसा माहौल मिला होगा.
यात्री: जी बिल्कुल नहीं...घर में तो कोई मेरी सुनता नहीं ,लेकिन यहां तो एक बटन दबाते ही चार-चार आ जाते हैं...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)