
Viral Jokes in Hindi: जीवन में स्वस्थ रहने के लिए जितना खानपान जरूरी है उसी प्रकार मानसिक तौर पर फिट रहना भी अनिवार्य है. आप कितनी ही अच्छी डाइट क्यों न लें लेकिन यदि आप मेंटल स्ट्रेस से जूझ रहे हैं तो आप कभी स्वस्थ नहीं रह सकते. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
1- टीचर ने साइंस लैब में एसिड में 1 सिक्का डाला और राजू से पूछा- ये बताओ कि ये सिक्का घुलेगा या नहीं
राजू- सर, नहीं घुलेगा
सर- शाबाश राजू लेकिन तुम्हें कैसे पता?
राजू- सर, अगर एसिड में डालने से सिक्का घुलना होता तो आप सिक्का हमसे मांगते ना कि अपनी जेब से निकालते.
2- टीचर - एक टोकरी में 10 आम थे 3 सड़ गए तो कितने बचे ?
बंटू - 10
टीचर - अरे मूर्ख 10 कैसे बचेंगे ?
बंटू - सड़े हुए आम कहां जाएंगे, सड़ने से केले थोड़ी बन जाएंगे.
ऐसे ही मजेदार जेक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
3- पत्नी - तुम चुकंदर खाया करो
पति - क्यूं...?"
पत्नी - इसे खाने से खून अच्छा लाल और गाढ़ा होता है.
पति - अच्छा, अब तुम्हें खून भी High Quality का पीना है.
4- राजू - मुझे शादी में बीएमडब्ल्यू मिली है.
मानू- पर तुम्हारे पास तो कोई बीएमडब्ल्यू नहीं हैं.
राजू -- अबे यार !! बीएमडब्ल्यू का मतलब हुआ बहुत मोटी वाइफ.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है).