Advertisement

Viral Jokes: डॉक्टर के पास अजीबोगरीब परेशानी लेकर पहुंचा सोनू, सुनते ही डॉक्टर बेहोश

Viral Jokes In Hindi: इंसना जैसा फील करता है, उसका असर स्वास्थ्य पर देखने को मिलता है. इसलिए खुद को स्वस्थ रखने के लिए हंसना खिलखिलाना बेहद जरुरी है. पढ़ें ये धमाकेदार जोक्स.

viral Jokes in Hindi viral Jokes in Hindi
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

Viral Jokes in Hindi: अच्छी सेहत के लिए जैसे अच्छा खान पान जरुरी है, वैसे ही हंसना और हंसाना भी महत्वपूर्ण है. इससे न केवल मानसिक तनाव कम होता है बल्कि, शारीरिक बीमारी भी दूर रहती हैं. हंसी खुशी के माहौल में इंसान का व्यक्तित्व भी निखरता है. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला. पढ़ें ये मजेदार जोक्स.

1) किसी शादी में पंडित जी ने दूल्हे का हाथ दुल्हन के हाथ में थमा दिया.
एक बच्चा ये देख रहा था, उसने अपने पिता से पूछा-
पिताजी दूल्हा और दुल्हन आपस में हाथ क्यों मिला रहे हैं ?
पिता ने उत्तर दिया- बेटा, पहलवान अखाड़े में उतरने से पहले हाथ जरूर मिलाते हैं !!

Advertisement

2) एक फिल्म अभिनेता पत्नी को अपनी फिल्म दिखाने ले गया.
पत्नी ने जब देखा कि उसका पति हीरोइन के साथ बड़े जोर-शोर से रोमांस कर रहा है तो उससे रहा नहीं गया.
पत्नी बोली- तुम मुझे तो कभी इस तरह प्यार नहीं करते, इसे क्यों कर रहे हो ?
अभिनेता बोला- इसे प्यार करने के मुझे पचास लाख मिले हैं.

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi

3) सोनू- डॉक्टर के पास गया..
डॉक्टर- बताओ क्या दिक्कत है..
सोनू- जब में सोता हूं तो रोज बंदर मेरे सपने में फुटबॉल खेलते हैं.
डॉक्टर- इसमें परेशानी की कोई बात नहीं है...रात को ये गोली खाकर सो जाना...
सोनू- नहीं, ये गोली मैं कल खाऊंगा, क्योंकि आज फाइनल मैच है...

4) चिंटू पेट्रॉल पंप पर- अरे भाई , जरा एक रुपए का पेट्रॉल डाल दो...
सेल्समैन- चौंकते हुए भाई, इतना पेट्रॉल डलवाकर जाना कहां है?
चिंटू- अरे यार, कहीं नहीं जाना, हम तो ऐसे ही पैसे उड़ाते रहते हैं...
सेल्समैन बेहोश

Advertisement

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement