
1- पति- मैं भी मर जाऊंगा!
पत्नी- मैं तो बीमार हूं इसलिए मर जाऊंगी लेकिन तुम किस लिए ????
पति- मैं इतनी खुशी बर्दास्त नही कर पाऊंगा !
2- एक औरत ने पंडित जी से घर की खुशहाली का उपाय पूछा ...
पंडित जी- बेटी पहली रोटी गाय को खिलाया करो और आखिरी रोटी कुत्ते को ...
औरत- पंडित जी मैं ऐसा ही करती हूं
पहली रोटी खुद खाती हूं और आखिरी रोटी अपने पति को खिलाती हूं.
पंडित बेहोश.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
3- एक लड़की किडनैप हुई और उसे सिर्फ एक ही टेंशन थी...
वो बोली- हे माता रानी, डैडी कहीं बिना मेकअप वाली फोटो पुलिस और मीडिया को न दे दें.
4- सुरेश और उसकी पत्नी की मैरिज एनिवर्सरी थी, इसलिए रमेश ने उन्हें फोन किया.
सुरेश घर पर नहीं था.
उनकी नौकरानी ने फोन उठाया...
रमेश- हैलो, सुरेश है?
नौकरानी- नहीं, वो लोग बाहर गए हैं, उनकी मैरिज अननेसेसरी है न.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है).