Advertisement

Funny Chutkula: रमेश ने इंटरव्यू में पहले ही सवाल का दिया ऐसा जवाब कि तुरंत हो गया बाहर, पढ़ें ठहाकेदार जोक्स

Hindi Jokes: स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रखने और टेंशन फ्री रहने के लिए हंसना खिलखिलाना बेहद जरूरी है. हंसते खिलखिलाते रहने से मानसिक तनाव दूर होता है. साथ ही मूड भी फ्रेश रहता है. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला..

Viral Jokes in Hindi Viral Jokes in Hindi
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2022,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

Viral Jokes: हंसने से हमारा रक्त संचार ठीक रहता है. साथ ही हमारे शरीर की प्रतिरोधी क्षमता भी बढ़ती है, जिससे मानसिक बीमारियां दूर रहती हैं. हंसने-हंसाने और ठहाके लगाने के लिए आइए पढ़ते हैं मजेदार चुटकुले.

> पत्नी- तुम बहुत स्वार्थी हो.
पति- भगवान के वास्ते अब बातओ भी, हुआ क्या है?
पत्नी- वो जो तुम्हारे लैपटॉप में एक फोल्डर है, तुम उसका नाम Our Documents भी तो रख सकते थे न
पति को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी को मोडिफिकेशन के लिए करना पड़ा मेल!

Advertisement

> टिल्लू एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गया...
महिला वेटर - सर क्या लेंगे?
टिल्लू- आपका नंबर...
फिर क्या, खाना भी नहीं मिला और ऊपर से टिल्लू की हो गई जोरदार कुटाई.

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> दो दोस्त आपस में बात करते हुए...
टोलू- कोई ऐसा जोक सुनाओ जो बस 1 लाइन का हो
मोलू- सिर्फ एक ही लाइन का जोक?
टोलू- हां 
मोटू- एक बुढ़िया छोटी उम्र में मर गई.

रमेश मोबइल कंपनी में इंटरव्यू देने गया
पहले सवाल पर ही उसे भगा दिया गया...
सवाल - सबसे मशहूर नेटवर्क कौन सा है?
रमेश - कार्टून नेटवर्क
पहले ही सवाल के बाद इंटरव्यू से हो गया बाहर!

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement