
Funny Jokes in Hindi: विशेषज्ञों का मानना है कि हमेशा हंसते खिलखिलाते रहने से इंसान का स्वास्थ्य ठीक रहता है. हमें हमेशा ही खुश रहने के मौके तलाशने चाहिए. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स जिन्हें पढ़कर आप लोटपोट हो जाएंगे.
1- जलते हुए रावण ने भीड़ से पूछा - त्रेता की दुश्मनी का बदला अब क्यों ले रहे हो!
और फिर...तुम्हारी बीवी थोड़े ही उठाई थी, जो हर साल रावण दहन करते हो.
भीड़ में से एक आदमी- हमारी नहीं उठाई थी इसलिए ही तो जलाते हैं!
2- टीचर: बच्चों जब तुम सब बड़े हो जाओगे तो इस फोटो को देखकर कहोगे,
ये रहा राजू जो अमेरिका चला गया,
ये रहा रवि जो अब लंदन में जॉब करता है और ये रहा नंदू जो यहीं का यहीं रह गया.
ये बात सुनकर नंदू बोला: और ये रहीं हमारी मैडम, जिनका देहांत हो गया.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3- पत्नी: कल तुम पड़ोसन के साथ फिल्म देखने क्यों गए थे?
पति: आजकल परिवार के साथ देखने वाली फिल्में बनती ही कहां हैं.
4- एक आदमी ने कंडक्टर से पूछा: आप कितने घंटे बस में रहते हो?
कंडक्टर: जी 24 घंटे.
आदमी: वो कैसे?
कंडक्टर: देखिये, 8 घंटे तो सिटी बस में रहता हूं और बाकी के 16 घंटे बीवी के बस में रहता हूं.
5- टीचर: तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते हो?
स्टूडेंट : क्योंकि पढाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है...
पहला कारण :डर से
दूसरा कारण : शौक से और, बिना वजह के शौक हम रखते नहीं और डरते तो किसी के बाप से नहीं.