
Viral Jokes in Hindi: कहते हैं मानसिक तनाव इंसान को अंदर से खोखला कर देता है. इसलिए कहते हैं कि हमें अपने आस-पास हंसी खुशी का माहौल बनाए रखना चाहिए और हंसते मुस्कुराते रहें. इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं एक से बढ़कर एक धमाकेदार जोक्स.
1) मास्टर जी - मोहन, तुम्हारे पड़ोस के दादाजी आजकल दिखाई नहीं दे रहे हैं...?
मोहन - सर वो गुजर गए...!
मास्टर जी - अरे, क्या हुआ था उन्हें...?
मोहन - वो टीवी देखकर योगा कर रहे थे...!
मास्टर जी - अच्छा, फिर...?
मोहन - उसमे निर्देश दिया गहरी सांस अंदर लो और जब मैं कहूं तब बाहर छोड़ना...
मास्टर जी - अच्छा फिर...?
मोहन - फिर क्या अचानक लाइट चली गई और
तीन घंटे बाद जब लाइट आई तब तक दादाजी चल बसे थे...!
2) एक बार पति-पत्नी में जमकर लड़ाई हो गई
गुस्से में आकर पत्नी (पति से) बोली- अब तो हद हो गई, पानी सिर से ऊपर चला गया है
मैं अपनी मां के घर जा रही हूं और कभी वापस नहीं आऊंगी
पति बोले- जाने से पहले एक खुशखबरी सुनती जाओ
कल तुम्हारी मां भी अपने पति से लड़कर अपने मायके चली गई है.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) सिक्योरिटी गार्ड से नौकरी के लिए इंटरव्यू में पूछा गया कि
अंग्रेजी आती है...?
.
.
.
गार्ड का शांतिपूर्ण जवाब-
क्यों चोर इंग्लैंड से आएंगे क्या...?
4) पत्नी ने सुबह-सुबह पति से कहा- मेरा आधा सर दुख रहा है...!
पति ने गलती से बोल दिया कि जितना है उतना ही तो दुखेगा...!
तब से पति का पूरा शरीर दुख रहा है...!
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)