Advertisement

Chutkule: लड़की ने दरवाजा खटखटाकर पूछा- आपके टूथपेस्ट में नमक है? टीटू ने दिया ये मजेदार जवाब

Hindi Jokes: जिन्दगी में सुख-दुख का सिलसिला चलता रहता है. हर हाल में खुश रहने की कोशिश करनी चाहिए जिससे जिन्दगी की परिशानियों का सामना करते वक्त आपको हार ना मनानी पड़े. हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

Viral Jokes Viral Jokes
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:24 AM IST

Funny Jokes: स्ट्रेस लेना सेहत के लिए किसी खतरे से खाली नहीं है. शरीर को फिट और हेल्दी रखने के लिए मानसिक तनाव से दूर रहना बेहद जरूरी है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स.

> टिल्लू- अर्ज किया है.
बेइज्जती और बीवी अजीब चीज होती है.
गौर फरमाइएगा.
बेइज्जती और बीवी अजीब चीज होती है.
अच्छी तभी लगती है, जब दूसरे की होती है.

Advertisement

> पति (शादी के बीस साल बाद)- “शादी से पहले मैं और तुम एक-दूसरे को देखने के लिए कितने बेचैन रहते थे”.
पत्नी- “अरे छोड़ो, पुरानी गलतियों को याद करने से क्या फायदा”.

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> दीवार में से एक लड़की निकली-
टीटू का दरवाजा खटखटाया और पूछा- क्या आपके टूथपेस्ट में नमक है?
टीटू चल भाग मोटी.
फिर कल पूछेगी क्या आपके
शैंपू में चाटमसाला है.

> मालिक ने नौकर से कहा- मैं बाजार जा रहा हूं तुम दुकान का ध्यान रखना, अगर कोई ऑर्डर दे तो उसे अच्छे से पूरा करना.
कुछ देर के बाद मालिक आया तो उसने नौकर से पूछा- कोई ऑर्डर आया?
नौकर ने कहा- जी हां, आया था, उसने ऑर्डर दिया कि दोनों हाथ ऊपर करके कोने में खड़े हो जाओ.
मैंने ऑर्डर मान लिया और वह पैसे की तिजोरी उठाकर चला गया.

Advertisement

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement