
Jokes In Hindi: हंसना हमारे शरीर में होने वाली कई बीमारियों का इलाज है. हंसने से हमारा रक्त संचार ठीक रहता है. साथ ही, हमारे शरीर की प्रतिरोधी क्षमता भी बढ़ती है, जिससे कई बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है. कई बार जोक्स और चुटकुले अकेले बैठे इंसान को भी हंसने पर मजबूर कर देते हैं.
> जब लड़के क्लास में बाते करते हैं तो-
मास्टर- बाहर निकलो, शोर मत मचाओ.
जब लड़कियां बातें कर रही हों तब-
मास्टर- क्या बातें चल रही हैं, जरा हमें भी बताओ.
> टीचर ने क्लास में पूछा, डेट और तारीख में कोई अंतर है क्या?
शौंटी ने कहा, सर डेट पर लड़कियों के साथ जाते हैं
और तारीख पर वकील के साथ जाते हैं.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां कल्कि करें
> चाय की दुकान पर इतने छोटे कप हो गए हैं,
लगता है चाय नहीं पोलियो की ड्रोप पिला रहे हों.
> सच्चा दोस्त वही है जिसे देखकर पत्नी बोले
आ गया कमीना मेरे पति को बिगाड़ रखा है.
> रिश्तेदार- बेटा आगे जिन्दगी में क्या करोगे,
बेटा- कुछ भी करूंगा पर किसी के घर जाकर उनके बच्चों से ऐसे सवाल नहीं करूंगा.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)