Advertisement

Jokes: जब तूफान में पिज्जा लेने पहुंचा पति, दुकानदार ने कही बड़ी मजेदार बात

Hindi Chutkule: दिल खोलकर हंसने से टेंशन कम हो जाती है. डॉक्टर्स के अनुसार भी डिप्रेशन के मरीजों के लिए हंसना एक दवा के समान है. हंसने और मुस्कुराने से मानसिक तनाव एवं बीमारियां दूर होती हैं. शरीर को फिट और हेल्दी रखने के लिए मानसिक तनाव से दूर रहना बेहद जरूरी है. हंसने और मुस्कुराने के लिए आइए पढ़ते हैं वायरल जोक्स.

Special Jokes Special Jokes
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

> टीचर- 4 और 4 कितने होते हैं?
गोलू- 10 होते हैं.
टीचर- 8 होते हैं... नालायक
गोलू- हम दिलदार घर से हैं... 2 मैंने अपने खुद के भी डाले हैं. 

> पिंटू  ने 100 नंबर पर फोन करके बोला- मुझे फोन पर जान से मारने की धमकी मिल रही है.
इंस्पेक्टर - कौन दे रहा है?
पिंटू- बिजली वाले... बार-बार कह रहे हैं, बिल नहीं भरा तो काट देंगे.

Advertisement


> पत्नी ने पति को एक जोर का तमाचा मार दिया.
पति तिलमिला उठा और पूछा- मैंने क्या गलती की?
पत्नी- तुम कोई गलती करो, उसके लिए मैं इंतजार थोड़े ही करती रहूंगी.

> बस में एक लड़के की नजर पीछे की सीट पर बैठी लड़की पर पड़ी
लड़का- पहचाना मुझे?
लड़की- नहीं तो
लड़का- अरे, हम दोनों एक ही क्लास में पढ़ते थे
लड़की- पढ़ती तो मैं थी...तू तो रोज मुर्गा ही बनता था
हो गई न चौड़े में बेइज्जती.

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> पत्नी चिल्ला कर बोली- आज शाम को जल्दी घर आ जाना
पति- क्यों कुछ खास है क्या?
पत्नी- मायके से रिश्तेदार आ रहे हैं
पति- मेरा दिमाग मत खाओ, मैं व्यस्त हूं, कौन-कौन आ रहा है?
पत्नी- मेरी दोनों छोटी बहनें आ रही हैं
पति खुश होकर बोला- तुम्हारे रिश्तेदार मतलब मेरे रिश्तेदार
पक्का समय से आ जाऊंगा.

Advertisement

> तूफानी बारिश में आधी रात को एक आदमी पिज्जा लेने गया.
पिज्जावाला- आप शादीशुदा हो?
आदमी गुस्से में बोला- ऐसे तूफान में कौन मां अपने बेटे को पिज्जा लेने भेजेगी?

> लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया.
उसने सोचा क्यों न लड़की से अंग्रेजी में बात करूं?
उसने लड़की से पूछा- इंग्लिश चलेगी ना?
लड़की- जी प्याज और नमकीन साथ हो तो देशी भी चलेगी.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement