Advertisement

Funny Jokes: टीचर के ज्ञान पर टीटू ने दिया मजेदार जवाब, चुटकुला पढ़कर लगाएंगे ठहाके

Latest Jokes in Hindi 2022: हंसना हमारे लिए फायदेमंद है. हंसने से बॉडी में रक्त संचार ठीक रहता है. साथ ही हमारे शरीर की प्रतिरोधी क्षमता भी बढ़ती है, जिससे कई बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है. जोक्स और चुटकुले हंसने में मददगार होते हैं.

Hindi Latest Jokes Hindi Latest Jokes
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

> दो दोस्त- यार कल रात घर देर से पहुंचा,
घंटी बजाई पर बीवी ने दरवाजा खोला ही नहीं.
पूरी रात सड़क पर गुजारी.
दोस्त- फिर सुबह बीवी की खबर ली की नहीं?
नहीं यार, सुबह दारू उतरी तो याद आया,
अभी तो मेरी शादी ही नहीं हुई है,
और चाबी तो जेब में थी.

> टीचर- बेटा, अगर सच्चे दिल से कुछ मांगो तो जरूर मिलता है.
स्टूडेंट- रहने दो सर, अगर ऐसा होता तो आप मेरे सर नहीं, ससुर होते.

Advertisement

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> एक बार एक लड़का दारू पीकर घर लौटा,
फिर पापा से बचने के लिए चुपचाप Laptop खोल कर पढ़ने लगा..
पापा - आज फिर पी के आया है..
बेटा- नहीं
पापा - तो, सूटकेस खोल के क्या पढ़ रहा है.

> एक बार एक पति और पत्नी बगीचे में हाथ में हाथ डाले घूम रहे थे.
उसी टाइम एक शरारती बच्चा वहां से गुजरा और बोला- अंकल, कल वाली ज्यादा मस्त थी.
पति चार दिन से ख़ाली पेट बगीचे में उस बच्चे को ढूंढ रहा है.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement