Advertisement

Viral Jokes: ड्राइवर ने बताया ऐसा नाम जो नियम तोड़ने पर भी ट्रैफिक पुलिस ने नहीं काटा चालान

Viral Jokes in Hindi: अच्छी सेहत के लिए खानपान के साथ साथ मानसिक तौर पर स्वस्थ रहना भी बेहद जरूरी है. आपको हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं कई मजेदार जोक्स.

Viral Jokes in Hindi Viral Jokes in Hindi
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

Viral Jokes in Hindi: यदि इंसान उदास और तनाव महसूस करे तो इसका असर उसके स्वास्थ पर भी दिखने लगता है. व्यक्ति शारीरिक और मानसिक तौर पर बीमार रहने लगता है. इसीलिए कहते हैं कि व्यक्ति को हंसते मुस्कुराते रहना चाहिए. हम आपके लिए लेकर आए हैं कई ठहाकेदार जोक्स. जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

1) टीना - तुम्हारी दिल्ली की यात्रा कैसी रही?
मीना - अरे! क्या बताऊं यार! 
रास्ते में मेरे पति पानी लेने उतरे और गाड़ी चलने लगी, वह स्टेशन पर ही रह गए.
टीना - तुम्हारी पीड़ा मैं समझ सकती हूं.
तुम्हें इस लंबे सफर में प्यासा ही रहना पड़ा होगा.

Advertisement

2) टीचर – मेरे पापा काम पर गए हैं. 
इसका future tense बताओ?
स्टूडेंट – वो कल भी जायेंगे, किसी के बाप में हिम्मत हो तो रोक के दिखाए.
दे थप्पड़.... दे थप्पड़.... दे थप्पड़

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi

3) सरला - तुम्हारे पति किस फील्ड में काम करते हैं?
मीना - ऑइल एंड गैस.
सरला - वाह! उनकी पोस्टिंग कहां है?
मीना - किचन में.

4) ट्रैफिक पुलिस - चालान काटना पड़ेगा, बताइए नाम बताइए?
ड्राइवर - याज्ञ्यल्कवल्क्यदास रामानुक्नस्मीजणचार्य ययुत्सु.
ट्रैफिक पुलिस - अबकी बार छोड़ रहा हूं फिर कभी सिग्नल तोड़ना नहीं.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement