
Viral Funny Jokes in Hindi: कहते हैं अच्छी सेहत के लिए संतुलित आहार बेहद जरूरी होता है. लेकिन, इसके साथ ही व्यक्ति का तवान मुक्त होना भी उतना ही महत्वपूर्ण है. आपके मानसिक तनाव को कम करने के लिए हम लेकर आए हैं, कई धमाकेदार जोक्स.
1) गधा: मेरा मालिक मुझए बहुत पीटता है
कुत्ता: तुम भाग क्यों नहीं जाते
गधा: मालिक की खूबसूरत लड़की जब पढ़ाई नहीं करती तो वो कहता है कि तेरी शादी गधे से कर दूंगा
बस इसी उम्मीद से टिका हूं.
2) मां - किससे बात कर रहा है,
इतनी रात को...?
बेटा - कियारा की मां से...!
मां - अब ये कियारा कौन है...?
बेटा - तुम्हारी होने वाली पोती...!
फिर मां ने रात में ही उतारा बेटे के इश्क का भूत...!
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) एक एयरलाइंस ने एक अनोखी योजना शुरू की...
'आप टिकट खरीदें, साथ में आपकी पत्नी का टिकट मुफ्त'!
इस योजना में भारी सफलता मिलने के बाद कंपनी ने
सारी पत्नियों को फोन करके पूछा - यात्रा कैसी रही...?
सभी का एक जैसा ही जवाब था - कौन सी यात्रा...?
4) सोनू की दीवार घड़ी बंद हो गई.
जब सोनू ने घड़ी को खोल कर देखा तो उसमें एक मच्छर मरा हुआ मिला.
सोनू बोला – अब समझ में आया, घड़ी चलेगी कैसे,
इसका तो ड्राइवर ही मर गया है...!!!
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
ये भी पढ़ें: