
> लड़का लड़की को फोन करता है....
लड़का- कहां हो?
लड़की- मॉम डैड के साथ डिनर कर रही हूं 5 स्टार होटल में...
घर पहुंच के बात करती हूं.
तुम कहां हो?
लड़का- जिस भंडारे में तू खा रही है मैं वहीं तेरे पीछे वाली लाइन में परोस रहा हूं.
पूड़ी चाहिए हो तो बता देना.
> विदाई के समय दूल्हे का मोबाइल बजा
दुल्हन ने जोर का थप्पड़ जड़ दिया.
रिश्तेदार- ऐसा क्यों ?
क्योंकि उसकी रिंगटोन थी- "दिल में छुपाकर प्यार का अरमान ले चले....
हम आज अपनी मौत का सामान ले चले".
Jokes: जब नर्सरी क्लास के लड़के ने किया प्रपोज, मिला बड़ा मजेदार जवाब
> टीचर- लॉफर और ऑफर में क्या फर्क है?
स्टूडेंट- बहुत आसान है मैम
आई लव यू अगर लड़का कहे तो लॉफर
लड़की कहे तो ऑफर
दे थप्पड़...दे थप्पड़...दे थप्पड़...
> पति - मेरे सीने में बहुत दर्द हो रहा है,
जल्दी से एम्बुलेंस के लिए फोन लगाओ.
पत्नी - हां, लगाती हूं
जल्दी अपने मोबाइल का पासवर्ड बताओ.
पति - रहने दो, अब थोड़ा ठीक लग रहा है.
Latest Jokes: सास और बीवी को स्वर्ग भेजने के लिए उतावला हुआ पति, वजह जानकर आएगी हंसी
> पत्नी - ये रैगिंग किसे कहते हैं?
पति - ये जो तुम हर मैरिज एनिवर्सरी, करवाचौथ और
जन्मदिन पर जबरदस्ती गिफ्ट मांगती हो ना,
इसे ही अंग्रेजी में रैगिंग कहते हैं.
> सोहन समोसे को खोलकर
अंदर का मसाला ही खा रहा था.
संजू- अरे! तू पूरा समोसा क्यों नहीं खा रहा?
सोहन- अरे मैं बीमार हूं ना.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> मनोहर- क्या एक वाइफ अपने हसबैंड को लखपति बना सकती है?
गजोधर- हां, पर हसबैंड करोड़पति होना चाहिए.
और हंसने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
> शादीशुदा बन्दे अखबार में अपना राशिफल नहीं देखते,
वह बीवी की राशि और मूड देखकर ही समझ जाते हैं कि आज उनका दिन कैसा गुजरेगा.
> मुसीबत में भी पत्नी से कभी पैसे उधार ना लें...
मैंने दो साल पहले 20 हजार लिए थे.
50 हजार दे चूका हूं ...अभी भी 25 बाकी हैं,
पता नहीं कौन सा हिसाब लगाती हैं.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)