Advertisement

मोरबी हादसे पर TMC प्रवक्ता साकेत गोखले को कोर्ट ने दी जमानत, पुलिस ने थोड़ी देर बाद दूसरे मामले में फिर किया अरेस्ट

तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता साकेत गोखले की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मोरबी पुल हादसे में अहमदाबाद की मेट्रोपॉलिटन कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी. वहीं थोड़ी देर बाद पुलिस ने उन्हें मोरबी हादसे से जुड़े एक और मामले में गिरफ्तार कर लिया है. टीएमसी अब उनकी रिहाई की मांग की है.

मोरबी हादसे को लेकर टीएमसी प्रवक्ता ने किया था कथित ट्वीट (फाइल फोटो) मोरबी हादसे को लेकर टीएमसी प्रवक्ता ने किया था कथित ट्वीट (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 09 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:22 AM IST

अहमदाबाद की एक अदालत ने मोरबी पुल हादसे के बारे में कथित तौर पर ट्वीट करने से जुड़े मामले में गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता साकेत गोखले को जमानत दे दी, लेकिन मोरबी पुलिस द्वारा दर्ज एक अन्य मामले में उन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया गया.

सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर अपराध) जितेंद्र यादव ने बताया कि मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट एम वी चौहान ने गोखले को जमानत दी. उनके अनुसार पुलिस हिरासत खत्म हो जाने पर उन्हें अदालत में पेश किया गया था. उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्हें मोरबी में दर्ज किए गए एक अन्य मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

टीएमसी ने ट्वीट किया कि उसने विकास के मद्देनजर गुजरात के मोरबी में तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भेजा है. भाजपा4गुजरात का नापाक एजेंडा फिर से उजागर हुआ है.

उसने लिखा- "हमारे राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले को बिना किसी वजह से गुजरात पुलिस द्वारा उनकी रिहाई के कुछ देर बाद गिरफ्तार कर लिया गया." टीएमसी ने दावा किया कि लोगों के लोकतांत्रिक अधिकार अब खतरे में हैं, हम उनकी बिना शर्त रिहाई की मांग करते हैं." पार्टी ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ नेता डोला सेन, खलीलुर रहमान और असित मल शामिल हैं.

उल्लेखनीय है कि एक दिसंबर को गोखले ने सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त एक सूचना पर आधारित खबर साझा की थी, जिसके मुताबिक पुल गिरने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मोरबी यात्रा पर 30 करोड़ रुपये का खर्च आया था. मंगलवार सुबह पत्र सूचना कार्यालय ने ट्वीट कर इसे फर्जी खबर बताया था.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement