Advertisement

अमृता फडणवीस रिश्वत मामला: शरद पवार, उद्धव ठाकरे के संपर्क में थे अनिक्षा के पिता

अमृता फडणवीस से 10 करोड़ की वसूली मामले में अरेस्ट आरोपी अनिक्षा को कोर्ट से जमानत मिल गई है. पुलिस ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान बताया था कि आरोपी ने अमृता को एक मैसेज कर कहा था कि उसके पिता सटोरिया अनिल जयसिंघानी शरद पवार और उद्धव ठाकरे के लगातार संपर्क में हैं. उसके बाद पुलिस ने बताया कि एक सोची समझी साजिश के तहत अमृता को फंसाने की कोशिश की जा रही थी.

अमृता फडणवीस से वसूली मामले में अनिक्षा को मिली जमानत (फाइल फोटो) अमृता फडणवीस से वसूली मामले में अनिक्षा को मिली जमानत (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 28 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस से कथित रूप से रिश्वत की पेशकश करने और 10 करोड़ रुपये की वसूली की कोशिश के आरोप में अरेस्ट डिजाइनर अनिक्षा जयसिंघानी को कोर्ट ने सोमवार को जमानत दे दी. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश डी. डी. अलमाले ने अनिक्षा जयसिंघानी की जमानत याचिका को मंजूरी दी.

मामले में सुनवाई के दौरान अनिक्षा पुलिस ने कोर्ट को बताया कि डिजाइनर अनिक्षा ने अमृता को भेजे अपने एक मैसेज में दावा किया था कि उसके पिता सटोरिये अनिल जयसिंघानी एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे के लगातार संपर्क में थे. पुलिस के मुताबिक एक मैसेज में अनिक्षा ने कहा था, 'तुम मेरे पिता को नहीं जानती... मेरे पिता कई बड़े-बड़े लोगों से अच्छी तरह से जुड़े हुए हैं. मेरे पिता नियमित रूप से शरद पवार और उद्धव के संपर्क में हैं, वह उन्हें वीडियो दे देंगे. पुलिस ने कोर्ट को यह भी बताया कि साजिश में कई राजनीतिक हस्तियों के शामिल होने की भी संभावना है, जिसकी जांच की जरूरत है.

Advertisement

20 फरवरी को अमृता ने दर्ज करवाया था केस

अमृता फडणवीस की शिकायत पर 20 फरवरी को दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल्स थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई थी, जिसके बाद 16 मार्च को अनिक्षा को गिरफ्तार कर दिया गया था. डिजाइनर पर अमृता से 10 करोड़ रुपये की मांग करने का आरोप है. हालांकि अनिक्षा ने सभी आरोपों से इनकार किया है. अनीक्षा के पिता व संदिग्ध सटोरिये अनिल जयसिंघानी को पुलिस ने 20 मार्च को गुजरात से गिरफ्तार किया था. इन पिता-बेटी के अलावा पुलिस ने उनके रिश्तेदार निर्मल जयसिंघानी को भी अरेस्ट किया था. एफआईआर के मुताबिक अनीक्षा पिछले 16 महीने से अमृता के संपर्क में थी. वह उनसे मिलने उसके घर भी जाती थी.

सटोरियों के जरिए पैसा कमाने का दिया था लालच

पुलिस को उसने बताया कि अमृता ने कहा था कि वह पहली बार नवंबर 2021 में अनिक्षा से मिली थीं. अनीक्षा ने दावा किया कि वह कपड़े, आभूषण और जूते की एक डिजाइनर है और उसने बीजेपी नेता की पत्नी से सार्वजनिक कार्यक्रमों में उन्हें पहनने का अनुरोध किया और कहा कि इससे प्रॉडक्ट्स को प्रमोट करने में मदद मिलेगी.

Advertisement

अमृता का विश्वास हासिल करने के बाद अनिक्षा ने उसे कुछ सटोरियों के बारे में जानकारी देने का ऑफर दिया, जिनके जरिए वे पैसे कमा सकते हैं. पुलिस ने कहा था कि उसने अपने पिता अनिल जयसिंघानी को फंसाने के लिए अमृता को सीधे 1 करोड़ रुपये देने की पेशकश की थी.

अमृता ने पुलिस को बताया कि वह अनिक्षा के व्यवहार से परेशान थी. उन्होंने उसका तक नंबर ब्लॉक कर दिया था, जिसके बाद आरोपी ने कथित तौर पर अमृता को एक अज्ञात नंबर से वीडियो क्लिप, वॉयस नोट्स और कई संदेश भेजे. उसने और उसके पिता ने अमृता को अप्रत्यक्ष रूप से धमकी दी और साजिश रची. विशेष लोक अभियोजक अजय ने सोमवार को जमानत का विरोध करते हुए डिप्टी सीएम की पत्नी को आरोपी द्वारा भेजे गए कुछ संदेशों का हवाला दिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement