Advertisement

Arvind Kejriwal Bail LIVE: रिहाई के बाद CM आवास पहुंचे केजरीवाल, बोले- देश तानाशाही के दौर से गुजर रहा

aajtak.in | नई दिल्ली | 10 मई 2024, 9:19 PM IST

Arvind Kejriwal News Live Updates: चुनावी घमासान के बीच अपनी जमानत की राह देख रहे सीएम केजरीवाल के लिए अच्छी खबर सामने आई है. सुप्रीम कोर्ट ने आज केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर आदेश सुना दिया है और उन्हें एक जून तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी है. तिहाड़ जेल से रिहा होकर केजरीवाल अपने आवास पर पहुंच चुके हैं. घर आते समय रास्ते में उन्होंने गाड़ी से बाहर आकर AAP के कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि आप सभी के बीच आकर अच्छा लग रहा है. मैंने कहा था कि जल्दी आऊंगा, मैं आ गया. उन्होंने बताया कि कल सुबह 11 बजे वह कनॉट प्लेस पर हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे और 1 बजे पार्टी ऑफिस में प्रेस कान्फ्रेंस की जाएगी.

Arvind Kejriwal and Delhi Liquor case: चुनावी घमासान के बीच अपनी जमानत की राह देख रहे सीएम केजरीवाल के लिए अच्छी खबर सामने आई है.  सुप्रीम कोर्ट ने आज केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर आदेश सुना दिया है और उन्हें एक जून तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी है. तिहाड़ जेल से रिहा होकर केजरीवाल अपने आवास पर पहुंच चुके हैं. घर आते समय रास्ते में उन्होंने गाड़ी से बाहर आकर AAP के कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि आप सभी के बीच आकर अच्छा लग रहा है. मैंने कहा था कि जल्दी आऊंगा, मैं आ गया. उन्होंने बताया कि कल सुबह 11 बजे वह कनॉट प्लेस पर हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे और 1 बजे पार्टी ऑफिस में प्रेस कान्फ्रेंस की जाएगी.

वहीं दिल्ली शराब घोटाले में आज एक और अहम सुनवाई हुई. के कविता की जमानत मामले में हाईकोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी करते हुए दो हफ्ते में जवाब मांगा है. दिल्ली की विवादित आबकारी नीति और इससे जुड़े धन शोधन मामले में के. कविता की जमानत अर्जी निचली विशेष अदालत खारिज कर चुकी है. उसी आदेश को कविता ने हाईकोर्ट में जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा ने ईडी की दलीलें मानते हुए कविता को जमानत देने से इंकार कर दिया. अब कविता हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी.

9:19 PM (9 महीने पहले)

केजरीवाल कल साउथ दिल्ली में करेंगे रोड शो 

Posted by :- Hemant Pathak

आम आदमी पार्टी की ओर से कल साउथ दिल्ली रोड शो निकाला जाएगा. इसमें केजरीवाल शामिल होंगे. पहले कहा जा रहा था कि भगवंत मान भी कल रोड शो करेंगे, लेकिन अब बताया जा रहा है कि अब संभवतः एक संयुक्त रोड शो होगा.

 

8:35 PM (9 महीने पहले)

आरोपों से मुक्त नहीं हुए हैं केजरीवाल: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

Posted by :- Yogesh

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, 'चोर-चोर मौसेरे भाई... सब घमंडिया गठबंधन वाले अब खुशियां मना रहे हैं. लेकिन अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने आरोपों से मुक्त नहीं किया है. कोर्ट ने ऑर्डर में सभी शर्तें साफ लिखी हैं. केजरीवाल को सभी शर्तें माननी होंगी.' उन्होंने कहा कि केजरीवाल आरोपों से मुक्त नहीं हुए हैं, यह स्पष्ट है.

8:25 PM (9 महीने पहले)

रिहाई के बाद CM आवास पहुंचे केजरीवाल, बोले- देश तानाशाही के दौर से गुजर रहा

Posted by :- Yogesh

तिहाड़ जेल से रिहाई के बाद अरविंद केजरीवाल अपने घर पहुंच चुके हैं. रास्ते में उन्होंने गाड़ी से बाहर आकर AAP के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश तानाशाही के दौर से गुजर रहा. उन्होंने कहा कि कल 11 बजे वह कनॉट प्लेस पर हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे और 1 बजे पार्टी ऑफिस पर प्रेस कान्फ्रेंस होगी.   

7:25 PM (9 महीने पहले)

यह अंतरिम आदेश है, उन्हें सरेंडर करना होगा: केजरीवाल की रिहाई पर बोले गृह मंत्री अमित शाह

Posted by :- Yogesh

केजरीवाल पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'यह अंतरिम आदेश है. उन्हें सरेंडर करना होगा. वह कहीं भी प्रचार कर सकते हैं.' शुक्रवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी.

Advertisement
7:16 PM (9 महीने पहले)

11 बजे हनुमान मंदिर और 1 बजे प्रेस कान्फ्रेंस: केजरीवाल ने बताया आगे का प्लान

Posted by :- Yogesh

केजरीवाल ने जेल से बाहर आकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगे का प्लान बताया. उन्होंने कहा, 'कल 11 बजे कनॉट प्लेस पर हनुमान मंदिर का दर्शन करेंगे और 1 बजे पार्टी ऑफिस पर प्रेस कान्फ्रेंस होगी.'

7:12 PM (9 महीने पहले)

आप लोगों के बीच आकर अच्छा लग रहा है: तिहाड़ जेल से बाहर आकर बोले केजरीवाल

Posted by :- Yogesh

केजरीवाल गाड़ी की सनरूफ खोलकर बाहर आए और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'आप लोगों के बीच आकर अच्छा लग रहा है. मैंने कहा था कि मैं जल्दी आऊंगा, आ गया.' उन्होंने कहा, 'आप सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. सुप्रीम कोर्ट के जजों का शुक्रिया अदा करता हूं.'

7:10 PM (9 महीने पहले)

रास्ते में AAP कार्यकर्ताओं ने रोका केजरीवाल का काफिला, लगाए नारे

Posted by :- Yogesh

7:06 PM (9 महीने पहले)

कुछ ही देर में घर पहुंचेंगे केजरीवाल, समर्थकों ने बिछाए फूल

Posted by :- Yogesh

अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आ चुके हैं. वह अपने घर 6, फ्लैगस्टाफ की ओर बढ़ रहे हैं. कुछ ही देर में वह घर पहुंचेंगे जहां उनके समर्थकों और AAP के कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत के लिए विशेष तैयारियां की हैं और पूरी सड़क पर फूल बिछा दिए हैं. 

6:56 PM (9 महीने पहले)

जेल से बाहर आए अरविंद केजरीवाल, घर के लिए हुए रवाना

Posted by :- Yogesh

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आ चुके हैं. जानकारी के मुताबिक वह तिहाड़ जेल से अपने घर के लिए रवाना हो चुके हैं. गाड़ी में उनके साथ आम आदमी पार्टी के महासचिव संदीप पाठक भी मौजूद हैं.

Advertisement
6:47 PM (9 महीने पहले)

पंजाब सीएम भगवंत मान पहुंचे तिहाड़

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

सीएम केजरीवाल के तिहाड़ से बाहर आने की प्रक्रिया जारी है. बताया जा रहा है कि अगले कुछ देर में वह बाहर आ जाएंगे. कोर्ट से उन्हें अंतरिम जमानत मिल चुकी है. वही इस बीच सामने आया है कि पंजाब सीएम भगवंत मान भी तिहाड़ पहुंचे हैं. वह केजरीवाल को लेकर उनके साथ घर जाएंगे. पत्नी सुनीता भी सीएम केजरीवाल को लाने तिहाड़ पहुंच गई हैं.

5:11 PM (9 महीने पहले)

सीएम केजरीवाल को लेने तिहाड़ जा रहीं सुनीता केजरीवाल, घर से निकलीं

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

अरविंद केजरीवाल को लेने के लिए उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल घर से निकल गई हैं. वह उन्हें लेने के लिए तिहाड़ पहुंच रही हैं. सीएम केजरीवाल का रिलीज ऑर्डर तिहाड़ पहुंच चुका है. थोड़ी देर में सीएम अरविंद केजरीवाल बाहर आ जाएंगे. शुक्रवार को ही अदालत ने उन्हें अंतरिम जमानत दी है.

4:50 PM (9 महीने पहले)

दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करने पहुंची ईडी की टीम

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

दिल्ली शराब घोटाला केस में ईडी की टीम सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करने राउज एवन्यू कोर्ट के फाइलिंग काउंटर पहुंची. यहां टीम ने मामले में चार्जशीट दाखिल की है. इसका वीडियो भी सामने आया है.

4:35 PM (9 महीने पहले)

सीएम केजरीवाल के वकील रिलीज ऑर्डर लेकर तिहाड़ पहुंचे

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

केजरीवाल के वकील रिलीज ऑर्डर लेकर तिहाड़ पहुंच गए हैं. सीएम केजरीवाल आज ही बाहर आ जाएंगे. इसे लेकर आम आदमी पार्टी ने पूरी तैयारी कर रखी है. वकील के साथ जमानती के तौर संदीप पाठक भी हैं. आम आदमी पार्टी के तमाम नेता, विधायक, मंत्री, पार्षद, समर्थक तिहाड़ जेल के बाहर एकत्रित होने पहुंच रहें हैं. आम आदमी पार्टी नेता गोपाल राय ने सभी को तिहाड़ जेल के बाहर एकत्रित होने के लिए निर्देश दिया है.

3:45 PM (9 महीने पहले)

आज ही जेल से बाहर आएंगे केजरीवालः आतिशी 

Posted by :- Hemant Pathak

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने आजतक से कहा कि अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आते ही अपना प्रचार अभियान शुरू कर देंगे. बीजेपी ने एक के बाद एक विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार किया. अरविंद केजरीवाल के खून का एक-एक कतरा भारत के लिए है. केजरीवाल इंडिया ब्लॉक के लिए प्रचार करेंगे. आतिशी ने कहा कि केजरीवाल आज ही जेल से बाहर आ जाएंगे. 
 

Advertisement
2:57 PM (9 महीने पहले)

Arvind Kejriwal Interim Bail: अंतरिम बेल दिये जाने के फ़ैसले का स्वागत करता हूं- कन्हैया कुमार

Posted by :- Kishor

उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा, 'सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम बेल दिये जाने के फ़ैसले का स्वागत करता हूं. नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए ये बड़ा फैसला है. INDIA समूह का न्याय युद्ध जारी है, असली जीत 4 जून को इस संविधान विरोधी सरकार को उखाड़ कर होगी.'

 

2:54 PM (9 महीने पहले)

Arvind Kejriwal Bail: कांग्रेस ने किया सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत

Posted by :- Kishor

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "हम अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं... हमें उम्मीद है कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी उनका हक मिलेगा.' (इनपुट- मौसमी सिंह)

2:52 PM (9 महीने पहले)

Delhi CM Arvind Kejriwal Interim Bail: AAP ने रद्द की सभी संकल्प सभाएं, बनेगी नई प्रचार योजना

Posted by :- Kishor

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में होने वाली सभी संकल्प सभाएं रद्द कर दी हैं. अब पार्टी उनकी रिहाई के बाद नई प्रचार योजना बनाएगी और जल्द ही इसका ऐलान किया जाएगा.

2:41 PM (9 महीने पहले)

Arvind Kejriwal News: केजरीवाल के वकीलों का अनुरोध

Posted by :- Kishor

अरविंद केजरीवाल की कानूनी टीम के अनुसार, उन्होंने अदालत से अनुरोध किया है कि जेल एसपी के पास जमानत बांड दाखिल किया जाए. सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि उन्हें कैसे आगे बढ़ना है और क्या शर्तें तय करनी हैं.

2:33 PM (9 महीने पहले)

Arvind Kejriwal Interim Bail: ऑर्डर मिलने के बाद ट्रायल कोर्ट जाएंगे केजरीवाल के वकील

Posted by :- Kishor

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट का आर्डर मिलने पर केजरीवाल के वकील ट्रायल कोर्ट में जाएंगे.फिर ट्रायल कोर्ट में बेल बॉन्ड भरा जाएगा, जिसके बाद ट्रायल कोर्ट रिलीज आर्डर तैयार करके तिहाड़ जेल प्रशासन को भेजेगा. ट्रायल कोर्ट का रिलीज ऑर्डर मिलने के बाद ही अरविंद केजरीवाल को जेल प्रशासन रिलीज करेगा. तिहाड़ जेल में रोजाना जितने भी रिलीज आर्डर आते है उसका निपटारा लगभग 1 घंटे में हो जाता है.

Advertisement
2:29 PM (9 महीने पहले)

Arvind Kejriwal Bail: अभी सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड नहीं हुआ है ऑर्डर

Posted by :- Kishor

जमानत याचिका पर दिए गए फैसले का आदेश अभी सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड नहीं हुआ है. अरविन्द केजरीवाल की बेल पर सुप्रीम कोर्ट के वकील ने कहा, 'एक जून तक बेल दो जून को सलेंडर करना है. ये अभी ओरली बोला गया है अभी ऑर्डर अपलोड होने के बाद उसे देखना पड़ेगा की उसमें और क्या है. हमारी पूरी कोशिश है क्या आज ही अरविन्द केजरीवाल जी रिलीज हो जाएं'

2:24 PM (9 महीने पहले)

केजरीवाल के चुनाव प्रचार पर कोई पाबंदी नहीं

Posted by :- Kishor

कोर्ट ने केजरीवाल के चुनाव प्रचार पर कोई पाबंदी नहीं लगाई है. हालांकि अभी तक लिखित आदेश नहीं आया है. अभी यह देखना होगा कि अरविंद केजरीवाल को किन शर्तों के आधार पर जमानत मिली है. शाम तक अगर कानूनी औपचारिकताएं पूरी हो जाती हैं तो केजरीवाल आज ही तिहाड़ से बाहर आ जाएंगे, अन्यथा उन्हें फिर शनिवार तक का इंतजार करना होगा.

2:16 PM (9 महीने पहले)

कोर्ट ने सुनाई के दौरान एसजी से पूछे सवाल

Posted by :- Kishor

दिल्ली अरविंद केजरीवाल अंतरिम जमानत पर सुनवाई कर रही बेंच ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा, 'यदि आप कुछ तर्क जोड़ना चाहते हैं तो जोड़ सकते हैं' इस पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा, 'मैंने हलफनामा दाखिल कर दिया है' इस पर कोर्ट ने कहा कि हम 1 जून तक अंतरिम जमानत दे रहे हैं हम आदेश पारित कर रहे हैं. (इनपुट- संजय शर्मा)
 

2:11 PM (9 महीने पहले)

सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

Posted by :- Kishor

अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से 1 जून तक अंतरिम जमानत मिल गई है. आज मुश्किल से पांच मिनट की सुनवाई हुई और कोर्ट ने हलफनामे पर सुनवाई के दौरान अपना फैसला सुना दिया.

2:08 PM (9 महीने पहले)

मामले की सुनवाई हुई शुरू

Posted by :- Kishor

कोर्ट में मामले की सुनवाई शुरू हो गई है. पिछली बार जब सुनवाई हुई थी तो कोर्ट ने 10 मई तक अपनी सुनवाई स्थगित कर दी थी. आज सुनवाई पूरी होने के आसार है. अब यह देखना होगा कि कोर्ट में ईडी की दलीलें भारी पड़ती हैं या फिर केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी अपने मिशन में सफल होते हैं. 

Advertisement
2:04 PM (9 महीने पहले)

केंद्र सरकार की संलिप्तता के बिना नहीं हो सकती केजरीवाल की गिरफ्तारी

Posted by :- Kishor

एनसीपी (पवार) के नेता शरद पवार ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को राजनीतिक गिरफ्तारी बताया है.  उन्होंने कहा कि  केजरीवाल की गिरफ्तारी केंद्र सरकार की संलिप्तता के बिना नहीं हो सकती. इससे यह बात स्पष्ट होती है की लोकतंत्र पर मोदी का कितना विश्वास है.
 

1:38 PM (9 महीने पहले)

2 बजे होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

Posted by :- Kishor

अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका पर अब से कुछ देर बाद फैसला आने की उम्मीद है. सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर दो बजे सुनवाई होगी. आम आदमी पार्टी को उम्मीद है  कि आप संयोजक को आज कोर्ट से राहत मिलेगी. वहीं ईडी केजरीवाल की जमानत याचिका का पुरजोर तरीके से विरोध कर रही है

1:30 PM (9 महीने पहले)

केजरीवाल की गिरफ्तारी अवैध- AAP

Posted by :- Kishor

आम आदमी पार्टी ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी के चार अनुमोदकों - मगुंटा रेड्डी, सरथ रेड्डी, सत्य विजय नाइक और एक पूर्व-बीजेपी सीएम के करीबी सहयोगी के बयानों के आधार पर गिरफ्तार किया गया था, ये सभी सीधे तौर पर बीजेपी से ताल्लुक रखते हैं. आप ने कहा कि  आदर्श आचार संहिता लागू होने के 5 दिन बाद ईडी ने एक मौजूदा मुख्यमंत्री और एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक को अवैध रूप से 'उठा' लिया, जिससे मौजूदा चुनावों में भाजपा को अन्यायपूर्ण बढ़त मिली है.

12:53 PM (9 महीने पहले)

ईडी ने अब तक 18 आरोपियों को किया है गिरफ्तार

Posted by :- Kishor

इस मामले में ईडी की यह सातवीं चार्जशीट होगी. ईडी ने केजरीवाल की पार्टी के सहयोगी और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह समेत अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया है. कुछ समय पहले संजय सिंह को जमानत मिल गई थी.

12:26 PM (9 महीने पहले)

के कविता की जमानत के मामले में हाईकोर्ट ने ईडी से दो हफ्ते में मांगा जवाब

Posted by :- Kishor

के कविता की जमानत मामले में हाईकोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी करते हुए दो हफ्ते में जवाब मांगा है. दिल्ली की विवादित आबकारी नीति और इससे जुड़े धन शोधन मामले में भारत राष्ट्र समिति की नेता के. कविता की जमानत अर्जी निचली विशेष अदालत खारिज कर चुकी है. उसी आदेश को कविता ने हाईकोर्ट में जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा ने ईडी की दलीलें मानते हुए कविता को जमानत देने से इंकार कर दिया. अब कविता हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी.

Advertisement
11:58 AM (9 महीने पहले)

ED दोहरे मापदंड की कोशिश कर रही है - सौरभ भारद्वाज

Posted by :- Kishor

सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'केंद्र सरकार दो-तीन दिन से मैं सुप्रीम कोर्ट में बहस सुन रहा हूं. केंद्र सरकार कोर्ट में कह रही है कि चुनाव के लिए आप अंतरिम जमानत नहीं दे सकते है. अगर आप इन्हें बेल देंगे तो बाकी को भी देने पड़ेगी. दिलीप रे वाजपेयी सरकार में कोयला मंत्री थे उन्हें सजा दी गई. लेकिन सजा पाए आदमी को चुनाव लडने के लिए छोड़ दिया दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल हैं कोई आरोप साबित नहीं हुआ वही केंद्र सरकार अरविंद केजरीवाल की जमानत का विरोध कर रही है. सरकार अलग अलग मापदंड कैसे रख सकती है. ED दोहरे मापदंड की कोशिश कर रही है और सरकार एक्सपोज हो रही है.' (इनपुट- पंकज जैन)
 

11:16 AM (9 महीने पहले)

हाईकोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को ठहराया था वैध

Posted by :- Kishor

हाईकोर्ट ने 9 अप्रैल को केजरीवाल की गिरफ्तारी को वैध ठहराया था और कहा था कि बार-बार समन जारी करने और केजरीवाल के जांच में शामिल होने से इनकार करने के बाद ईडी के पास ‘बहुत ही मामूली विकल्प’ बचा था.यह मामला 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार और धनशोधन से संबंधित है. यह नीति अब समाप्त कर दी गयी है.

10:53 AM (9 महीने पहले)

कपिल सिब्बल ने उठाए ईडी पर सवाल

Posted by :- Kishor

राज्यसभा सांसद और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा, ''कल ईडी ने सुप्रीम कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखा और कहा कि अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत नहीं दी जानी चाहिए क्योंकि प्रचार करने का अधिकार कानूनी अधिकार है, संवैधानिक अधिकार नहीं ...यह सही है. लेकिन कानून में यह भी प्रावधान है कि अगर किसी को सजा दी गई है और अदालत कहती है कि वे सजा पर रोक लगा रहे हैं, तो वह चुनाव प्रचार में भाग ले सकता है... उनसे पूछें कि हार्दिक पटेल कैसे चुनाव लड़े थे? दोषी ठहराया गया, हाई कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी. हार्दिक ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी. हार्दिक ने चुनाव लड़ा और भाजपा में शामिल हो गए, जिसके खिलाफ आपके पास सबूत और सजा है, अगर अदालत रोक लगाती है तो उसे (प्रचार करने का) अधिकार है. लेकिन जो सिर्फ आरोपी है उसे स्टे नहीं दिया जा सकता...ईडी किस तरह की राजनीति कर रही है?...''

10:48 AM (9 महीने पहले)

21 मार्च को गिरफ्तार हुए थे अरविंद केजरीवाल

Posted by :- Kishor

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल वह न्यायिक हिरासत के तहत तिहाड़ जेल में बंद हैं. पीठ में जस्टिस दीपांकर दत्ता भी शामिल थे. पीठ ने केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका पर सात मई को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

10:38 AM (9 महीने पहले)

ईडी कर रही है जमानत का विरोध

Posted by :- Kishor

कुछ देर में ही सुप्रीम कोर्ट कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका पर फैसला सुनाएगा. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने केजरीवाल की अंतरिम जमानत के मुद्दे पर बृहस्पतिवार को हलफनामे के जरिये सुप्रीम कोर्ट में विरोध दर्ज कराया और कहा कि चुनाव में प्रचार करने का अधिकार न तो मौलिक अधिकार है और न ही संवैधानिक. ईडी ने कहा कि किसी भी नेता को चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत नहीं दी गई है, भले ही वह चुनाव नहीं लड़ रहा हो.

Advertisement
10:31 AM (9 महीने पहले)

आरोपपत्र में AAP को भी बनाया आरोपी

Posted by :- Kishor

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नए आरोपपत्र में आम आदमी पार्टी (आप) को आरोपी बनाएग. यह पहली बार है कि किसी एजेंसी ने भ्रष्टाचार के मामले में दायर आरोपपत्र में किसी राष्ट्रीय पार्टी को आरोपी बनाया है. AAP को आरोपी के रूप में नामित करने के अलावा, ED 2022 में दर्ज किए गए मामले में कुछ नई संपत्ति भी जब्त करेगा.