Advertisement

जौहर यूनिवर्सिटी मामला: आजम खान की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने नहीं की सुनवाई, HC जाने के लिए कहा

पूर्व मंत्री आजम खान को जौहर यूनिवर्सिटी मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है. कोर्ट ने उन्हें हाई कोर्ट जाने के लिए कहा था. यूनिवर्सिटी के लिए नियमों के विरुद्ध जाकर जमीन अधिग्रहण करने के आरोप लगे हैं. आजम खान ने ही रामपुर में मौलाना मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी की स्थापना की थी. 

सुप्रीम कोर्ट के सुझाव के बाद आजम खान ने वापस ली याचिका (फाइल फोटो) सुप्रीम कोर्ट के सुझाव के बाद आजम खान ने वापस ली याचिका (फाइल फोटो)
कनु सारदा
  • नई दिल्ली ,
  • 30 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

सुप्रीम कोर्ट से सपा नेता आजम खान को बड़ा झटका मिला है. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को जौहर यूनिवर्सिटी मामले में दायर उनकी याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है.

सुनवाई शुरू होते ही सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस कृष्ण मुरारी की पीठ ने कहा कि राहत के लिए आजम खान सुप्रीम कोर्ट आने से पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएं. इसके बाद कोर्ट ने याचिका वापस लेने की अनुमति दे दी. वहीं खान के वकील दुष्यंयत दवे ने कहा कि मैं केस वापस लेना चाहता हूं. क्लाइंट को गलत तरीके से यहां आने की सलाह दी गई थी. 

Advertisement

आजम के करीबियों को HC से नहीं मिली राहत

इलाहाबाद हाई कोर्ट से शुक्रवार को आजम खान करीबी पूर्व सीओ आले हसन और जकीउर्रहमान समेत 72 लोगों को राहत नहीं मिली है. जस्टिस समित गोपाल की सिंगल बेंच ने चार्जशीट रद्द करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है. यूपी सरकार व किसानों की ओर से रामपुर के अजीम नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

कोर्ट ने सभी 72 याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई की थी. कई हफ्ते की बहस के बाद कोर्ट ने 5 सितंबर 2022 को फैसला सुरक्षित कर लिया था. सरकार की ओर से एडीशनल एडवोकेट जनरल एम सी चतुर्वेदी ने हाई कोर्ट में पक्ष रखा था.

जौहर यूनिवर्सिटी की खुदाई में मिल रहे चोरी के सामान

रामपुर नगर विधायक आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम खान के दो मित्रों को पिछले दिनों पुलिस ने जुआ खेलते हुए वायरल हो रहे वीडियो के मामले में गिरफ्तार किया था. इनसे हुई पूछताछ में कई गंभीर मामले सामने आए. इसके बाद जौहर यूनिवर्सिटी में जेसीबी से खुदाई करके नगर पालिका रामपुर की एक कीमती सफाई मशीन बरामद की गई थी.

Advertisement

पुलिस में यूनिवर्सिटी कैंपस बिल्डिंग में बनी लिफ्ट शाफ्ट में छुपा कर रखी गई बेहद कीमती किताबों को बरामद किया है. किताबें मदरसा आलिया लाइब्रेरी से चोरी की गई थी और इस मामले में 2019 में FIR की गई थी.

मदरसा आलिया लाइब्रेरी की स्थापना 1774 में नवाब रामपुर ने की थी, जिसे राजकीय ओरेंटल कॉलेज के नाम से भी जाना जाता था. इनकी बरामदगी के बाद पुलिस अब दोनों आरोपियों की पुलिस रिमांड बढ़ाने के लिए एक बार फिर न्यायालय का रुख कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement