Advertisement

जेल से निकला राम रहीम असली या नकली, हाई कोर्ट पहुंचा मामला... आखिर चक्कर क्या है?

Gurmeet Ram Rahim news: पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में एक शख्स ने याचिका लगाकर कहा कि डेरा सच्चा सौफ के चीफ गुरमीत राम को अगवा कर लिया गया है और जो गुरमीत राम आजकल वीडियो जारी कर रहा है, वह नकली है.

गुरमीत राम रहीम. (File Photo) गुरमीत राम रहीम. (File Photo)
ललित शर्मा
  • चंडीगढ़,
  • 04 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST
  • पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में किया गया दावा
  • 21 दिनों की पैरोल पर राम रहीम को मिली है रिहाई

क्या एक ही इंसान दो जगह मौजूद हो सकता है क्या? कुछ ऐसा ही दावा एक शख्स ने डेरा सच्चा सौफ के चीफ गुरमीत राम को लेकर पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में किया. इस दिलचस्प मामले को लेकर सोमवार को अदालत में सुनवाई हुई. गुरमीत राम रहीम को लेकर याचिका लगाई गई थी कि जो गुरमीत राम आजकल वीडियो जारी कर रहा है, वह नकली है और असली गुरमीत राम रहीम को अगवा कर लिया गया है.

Advertisement

इस मामले की सुनवाई करते हुए जज ने कहा कि शायद वकील ने साइंटिफिक फिक्शन वाली फिल्म देख ली है. ऐसे में केस वापस लो या खारिज होगा. अदालत ने कहा कि राम रहीम 21 दिनों की पैरोल पर 17 जून को जेल से बाहर आए, तो फिर कैसे अगवा हो गए? अदालत ऐसे केस सुनने के लिए नहीं बनी है. वहीं, हरियाणा सरकार ने कहा कि राम रहीम को पुख्ता सुरक्षा दी गई है. ऐसा नहीं हो सकता कि उसे अगवा किया जाए. बता दें कि दो अनुयायियों से रेप मामले में राम रहीम उम्रकैद की सजा काट रहा है.

जज ने वकील को कहा कि इस मामले की याचिका को डालते हुए कम से कम अपना दिमाग इस्तेमाल करते. क्या ह्यूमन क्लोनिंग संभव है? सब अखबार और टीवी में ये सब चल रहा है. फिल्मी बातें मत करो. इसके बाद हाई कोर्ट ने राम रहीम के नकली होने की याचिका खारिज कर दी.

Advertisement

इस मामले में मीडिया से बात करते हुए गुरमीत राम रहीम की प्रवक्ता और अधिवक्ता जितेंद्र खुराना ने कहा कि इस तरीके की याचिका लगाकर डेरा सच्चा सौदा को बदनाम करने की कोशिश हो रही है. ये जो लोग हैं, यह ऐसी याचिका लगाकर डेरा सच्चा सौदा के अन्य मामलों को भी प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं. याचिकाकर्ता अगर इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जाएंगे तो भी हम इस मामले को देख लेंगे.

इधर, राम रहीम को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर करने वाले अशोक कुमार ने कहा कि हम याचिका खारिज होने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे. हम अब वहां याचिका दाखिल करेंगे. हमें पूरा यकीन है कि बाबा राम रहीम को बदल दिया गया है. इस वक्त जो बागपत के आश्रम में जो राम रहीम है, वह नकली, डुप्लीकेट है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement