Advertisement

कॉलेजियम: जजों की नियुक्ति के मुद्दे पर अब केंद्र ने CJI को लिखी चिट्ठी!

एक तरफ केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में जजों की नियुक्ति से जुड़ी प्रक्रिया में सरकार की नुमाइंदगी को लेकर लगातार अपनी मंशा जाहिर कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति में और पारदर्शिता के लिए भी सुप्रीम कोर्ट नियुक्ति प्रक्रिया में अपना दखल चाहता है.

सुप्रीम कोर्ट (File Photo) सुप्रीम कोर्ट (File Photo)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:25 AM IST

हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जजों के चुनाव की प्रक्रिया (कॉलेजियम) में सरकार की नुमाइंदगी को लेकर कोर्ट में सुनवाई के दौरान उठी बातें अब औपचारिक रिकॉर्ड पर भी आ गई हैं. अभी तक कॉलेजियम सिस्टम की आलोचना में संसद में मंत्रियों या पीठासीन माननीयों के बयान या इंटरव्यू ही सामने आ रहे थे, लेकिन अब सरकार की मंशा सीधे संवाद में बदल गई है.

Advertisement

केंद्र सरकार ने चीफ जस्टिस (CJI) को इस मुद्दे पर चिट्ठी लिखी है. सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में जजों की नियुक्ति के लिए सुप्रीम कोर्ट के शीर्षस्थ जजों के कॉलेजियम में कार्यपालिका को शामिल करने के मुद्दे पर SC में सुनवाई हुई थी. इस मुद्दे पर पिछली सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि इसमें सरकार की भी नुमाइंदगी होनी चाहिए, ताकि संतुलन रहे.

दूसरी ओर निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति में और पारदर्शिता के लिए भी सुप्रीम कोर्ट नियुक्ति प्रक्रिया में अपना दखल चाहता है. जजों की नियुक्ति प्रक्रिया के लिए केंद्र सरकार का राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग कानून सुप्रीम कोर्ट से अवैध करार देकर रद्द किए जाने के बाद बीच का रास्ता निकालने की प्रक्रिया अब तक लंबित पड़ी है.

सरकार ने SoP (Standard operating procedure) का मसौदा सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के प्रमुख चीफ जस्टिस को भेजा था. लेकिन सूत्रों के मुताबिक अब तक वो चीफ जस्टिस तक नहीं पहुंचा. सूत्रों के मुताबिक वो मसौदा रजिस्ट्रार जनरल के जरिए भेजा गया था. लेकिन कोर्ट को सीधा कम्युनिकेशन चाहिए था. बात वहीं अटकी पड़ी है. लेकिन सरकार ने ये चिट्ठी सीधे-सीधे चीफ जस्टिस को भेजी है.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट जजों के चुनाव और नियुक्ति की सिफारिश के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्णयों के मुताबिक 25 सालों से दो स्तरीय कॉलेजियम सिस्टम ही अमल में है. उधर सुप्रीम कोर्ट के सूत्रों के मुताबिक विवाद गहराता ही जाएगा, क्योंकि चिट्ठी पत्री से सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम सरकार की इस पेशकश पर कतई राजी नहीं होगा. कोर्ट इस बाबत कई बार कह चुका है कि जब तक कॉलेजियम सिस्टम अस्तित्व में है सरकार को उसे मानना ही होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement