Advertisement

बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी की मुसीबत बढ़ी, मानहानि केस में कोर्ट ने 1 दिसंबर को किया तलब

पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को मानहानि के केस में अलीपुर सीजेएम कोर्ट ने समन भेजा है. उनके खिलाफ यह केस तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी के पिता अमित बनर्जी ने दायर किया है. शुभेंदु अधिकारी ने बयान दिया था कि अमित बनर्जी हजारों करोड़ रुपये के मालिक हैं, जिसके बाद यह केस किया गया है.

पश्चिम बंगाल के अलीपुर के मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट ने भेजा है समन (फाइल फोटो) पश्चिम बंगाल के अलीपुर के मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट ने भेजा है समन (फाइल फोटो)
सूर्याग्नि रॉय
  • कोलकाता,
  • 19 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

पश्चिम बंगाल में अलीपुर के मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट ने बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी को तलब किया है. तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के पिता अमित बनर्जी द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे पर मैजिस्ट्रेट ने बीजेपी नेता को एक दिसंबर को कोर्ट में पेश होने के लिए सम्मन जारी किया है. अमित बनर्जी ने शुभेंदु आधिकारी पर आरोप लगाया कि बीजेपी नेता जानबूझकर गलत जानकारी देकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

अमित बनर्जी ने याचिका में यह भी आरोप लगाया कि 20 जून को अधिकारी ने कई मीडियाकर्मियों के सामने कहा था कि अमित ने 1,000 करोड़ रुपये की संपत्ति बनाई है. उन्होंने बताया कि इस बयान पर बीजेपी नेता को माफी मांगने के लिए एक वकील का नोटिस भेजा था, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं भेजा इसलिए उन्होंने मानहानि का मुकदमा दायर किया.

TMC ने 16 नवंबर को शुभेंदु पर करवाया था केस

टीएमसी ने शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ अभिषेक बनर्जी के बेटे की बर्थडे पार्टी को लेकर टिप्पणी करने पर 16 नवंबर को केस दर्ज करवाया था. टीएमसी ने उन पर गलत सूचना फैलाने का आरोप लगाया था. दरअसल, शुभेंदु ने कुछ दिन पहले ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने अभिषेक बनर्जी के बेटे के तीसरे जन्मदिन के आयोजन में 500 से अधिक पुलिसकर्मियों और बम निरोधक दस्ता आदि तैनात करने का आरोप लगाया था.

Advertisement

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, "आज रात ताज बंगला में भव्य समारोह. कोयला भाईपो (कोयला भांजे) के बेटे की बर्थडे पार्टी के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा के लिए 500 से अधिक पुलिसकर्मियों, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड को तैनात किया गया है. डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर और हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं."

इससे पहले 15 नवंबर को सांसद अभिषेक बनर्जी ने अधिकारी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि वे झूठे आरोप लगा रहे हैं. अगर शुभेंदु साबित कर दें कि कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा के लिए 500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे तो वे राजनीति छोड़ देंगे. मेरे और मेरी पत्नी पर कई आरोप लगाए गए. अब वह मेरे तीन साल के बेटे को भी छोड़ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement