Advertisement

'जमानत अर्जी पर तुरंत करना होगा फैसला', गुजरात HC के आदेश से कोर्ट पर बोझ होगा कम

गुजरात हाईकोर्ट ने मंगलवार को अहम फैसला सुनाया. फैसले के मुताबिक हाईकोर्ट समेत सभी अदालतों को जमानत अर्जियों पर तुरंत फैसला सुनाना होगा. इसके अलावा अग्रिम जमानत अर्जी पर 6 हफ्ते के भीतर फैसला लेना होगा.

गुजरात हाई कोर्ट का अहम फैसला (सांकेतिक तस्वीर) गुजरात हाई कोर्ट का अहम फैसला (सांकेतिक तस्वीर)
ब्रिजेश दोशी
  • अहमदाबाद,
  • 13 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

गुजरात हाईकोर्ट ने मंगलवार को अहम फैसला सुनाया. फैसले के मुताबिक हाईकोर्ट समेत सभी अदालतों को जमानत अर्जियों पर तुरंत फैसला सुनाना होगा. इसके अलावा अग्रिम जमानत अर्जी पर 6 हफ्ते के भीतर फैसला लेना होगा.

साथ ही नियमित जमानत आवेदनों पर अदालतों को दो सप्ताह के भीतर निर्णय लेना होगा. हाईकोर्ट के इस फैसले का व्यक्तिगत स्वतंत्रता के मुद्दे पर दूरगामी प्रभाव पड़ेगा. हाईकोर्ट के इस सकारात्मक फैसले से कोर्ट में लंबित मुकदमों का बोझ कम होगा.

Advertisement

अधिवक्त संघ ने HC के फैसले का किया स्वागत

माना जा रहा है कि इस फैसले से जेलों में कैदियों की संख्या में भी अहम बदलाव आएगा. गुजरात हाई कोर्ट अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने इस फैसले का स्वागत किया. अधिवक्ता संघ ने न्यायिक सुधारों की दिशा में इस फैसले को अहम बताया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement