Advertisement

झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की नियुक्ति में देरी, केंद्र के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची झारखंड सरकार

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने हाईकोर्ट में स्थायी चीफ जस्टिस की नियुक्ति में हो रही देरी का मुद्दा उठाते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. सरकार नेअपनी अर्जी में केंद्र सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम की सिफारिशों की अवमानना का मामला चलाए जाने की गुहार लगाई है.

झारखंड सरकार हाईकोर्ट में स्थायी चीफ जस्टिस की नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची झारखंड सरकार हाईकोर्ट में स्थायी चीफ जस्टिस की नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

झारखंड सरकार ने हाईकोर्ट में स्थायी चीफ जस्टिस की नियुक्ति में हो रही देरी का मुद्दा उठाते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. हेमंत सोरेन सरकार ने अपनी अर्जी में केंद्र सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम की सिफारिशों की अवमानना का मामला चलाए जाने की गुहार लगाई है.

झारखंड हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के रूप में जस्टिस एमएस रामचंद्र राव को नियुक्त किए जाने की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने 11 जुलाई को भेजी थी. अब तक केंद्र सरकार ने उस पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.झारखंड हाईकोर्ट में जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद कार्यकारी मुख्य न्यायधीश के तौर पर कार्य संभाल रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'कीमती न्यायिक समय की बर्बादी', बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज की धर्म को सरकारी कामकाज से दूर रखने की जनहित याचिका

झारखंड सरकार की दलील

याचिकाकर्ता झारखंड सरकार ने मेमोरेंडम ऑफ प्रोसीजर (MoP) का हवाला देते हुए कहा कि कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश पर जिम्मेदारी एक महीने से अधिक नहीं होनी चाहिए. याचिका में कहा गया कि पिछली बार भी ओडिशा हाईकोर्ट के जज जस्टिस बीआर सारंगी को 27 दिसंबर 2023 में झारखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने की थी लेकिन उनकी नियुक्ति को केंद्र सरकार ने 3 जुलाई 2024 को मंजूरी दी. 

यानी उस समय भी सात महीने की देरी. जस्टिस सारंगी सिर्फ 15 दिन चीफ जस्टिस रहकर 19 जुलाई को रिटायर हो गए. तब से कार्यकारी चीफ जस्टिस ही वहां काम संभाल रहे हैं. राज्य सरकार का कहना है कि नए चीफ जस्टिस की नियुक्ति के लिए सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने समय रहते ही प्रक्रिया शुरू की और सिफारिश भी भेजी थी, लेकिन केंद्र सरकार की वजह से सब कुछ देरी से हुआ. यानी इतनी कवायद का कोई मतलब नहीं निकला.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement