Advertisement

दिल्ली में सड़क हादसे के 20 साल बाद कोर्ट ने ड्राइविंग कर रहे शख्स को दोषी करार दिया

दिल्ली में सड़क दुर्घटना के एक 20 साल पुराने मामले में कोर्ट ने चालक को दोषी करार दिया है. कोर्ट ने चालक को लापरवाही से वाहन चलाने का दोषी करार दिया है. कोर्ट में अब दोषी करार दिए गए चालक को सजा पर 22 दिसंबर को बहस होगी.

कोर्ट ने चालक को लापरवाही से ड्राइविंग का दोषी करार दिया (प्रतीकात्मक तस्वीर) कोर्ट ने चालक को लापरवाही से ड्राइविंग का दोषी करार दिया (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने 20 साल पुराने सड़क दुर्घटना के मामले में एक आरोपी को दोषी करार दिया है. कोर्ट ने 20 साल तक चली मैराथन सुनवाई के बाद हादसे के लिए चालक को लापरवाही से वाहन चलाने का दोषी करार दिया है. इस मामले में दोषी करार दिए गए व्यक्ति को सजा पर बहस 22 दिसंबर को होगी.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक 2 मार्च 2002 को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के पुराने पंखा रोड पर एक ट्रैक्टर से एक व्यक्ति को धक्का लग गया था. इस दुर्घटना में पीड़ित को गंभीर चोटें आई थीं. करीब 12 दिन तक चले उपचार के बाद घायल नवल किशोर शर्मा की अस्पताल में मौत हो गई थी. इस मामले में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था.

20 साल तक चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने ट्रैक्टर चालक को लापरवाही से गाड़ी चलाने का दोषी करार दिया है. आरोपी को दोषी करार देते हुए मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दीक्षा सेठी ने कहा, "अदालत का मानना है कि अभियोजन पक्ष ने ये साबित कर दिया है कि आरोपी चालक दुर्घटना के समय लापरवाही से ट्रैक्टर चला रहा था. ऐसा करते हुए आरोपी ने पीड़ित को गंभीर चोट पहुंचाई थी. इसलिए आरोपी को दोषी ठहराया जाता है."

Advertisement

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने आरोपी किशोर को भारती दंड संहिता की धारा 279, 338 के तहत दोषी ठहराया. कोर्ट ने साथ ही ये भी कहा कि रिकॉर्ड में ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे यह पता चलता हो कि पीड़ित की मौत दुर्घटना में लगी चोट के कारण हुई. कोर्ट ने कहा कि चश्मदीद गवाह मृतक के बेटे की गवाही सुसंगत थी. उसके बयान में कोई विरोधाभास नहीं था.

कोर्ट ने एकल चश्मदीद की गवाही को पूरी तरह से विश्वसनीय बताया और ये भी कहा कि उसकी एकमात्र गवाही के आधार पर सजा हो सकती है. गौरतलब है कि अभियोजन पक्ष ने आरोप लगाया था कि नवल किशोर शर्मा को गंभीर रूप से घायल देख ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया था. इस मामले में उत्तम नगर थाने की पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement