Advertisement

’आजतक के खिलाफ आरोप बेबुनियाद’, दिल्ली हाईकोर्ट का ट्विटर हैंडल पर एक्शन

दिल्ली हाईकोर्ट ने एक ट्विटर हैंडल पर टीवी टुडे नेटवर्क, आजतक, उसके मैनेजमेंट और कर्मचारियों के खिलाफ कुछ भी अपमानजनक पोस्ट करने की रोक लगा दी है.

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया मामले में निर्देश (फाइल फोटो: PTI) दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया मामले में निर्देश (फाइल फोटो: PTI)
नलिनी शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST
  • आपत्तिजनक ट्वीट मामले में दिल्ली HC का निर्देश
  • @Tractor2Twitr के अपमानजनक पोस्ट करने पर रोक

दिल्ली हाईकोर्ट ने ट्विटर हैंडल @Tractor2Twitr पर टीवी टुडे नेटवर्क, आजतक, उसके मैनेजमेंट और कर्मचारियों के खिलाफ कुछ भी अपमानजनक पोस्ट करने की रोक लगा दी है. दिल्ली हाईकोर्ट की जस्टिस रेखा पल्ली ने टीवी टुडे नेटवर्क की एक याचिका पर ये फैसला सुनाया, जिसमें उपरोक्त ट्विटर हैंडल पर कंपनी के खिलाफ गलत कैंपेन चलाने का आरोप लगाया गया.

Tractor2Twitr एक संगठन है, जो मौजूदा किसान आंदोलन के साथ संबंधित होने के दावा करता है. टीवी टुडे नेटवर्क के वकील ऋषिकेश बरूहा की ओर से अदालत में दलील दी गई कि 30 मई, सुबह 6.29 बजे इस संगठन द्वारा कई ऐसे ग्राफिक जारी किए गए, जिसमें 'आजतक' को ‘किसान विरोधी’, ‘जहरीला’ और ‘सांप्रदायिक’ बताया गया.

Advertisement

अपमानजनक पोस्ट की शिकायत

इन ग्राफिक्स के साथ @Tractor2Twitr ने अपने फॉलोअर्स से चैनल के खिलाफ पोस्ट करने और हैशटेग चलाने की अपील भी की. इस दौरान किए गए ट्विटर पर 25 ट्वीट, फेसबुक पर 7 पोस्ट और इंस्टाग्राम पर 4 पोस्ट ‘अपमानजनक’ की श्रेणी में आते हैं, जिसकी कॉपी अदालत को सौंपी गई है. 

दिल्ली HC ने दिया इंडिया टुडे पर 'इस्लामोफोबिया' का आरोप लगाने वाले ट्वीट हटाने का निर्देश

तमाम पोस्ट को देखने के बाद जस्टिस पल्ली द्वारा कहा गया, “मेरी प्रथम दृष्टया राय यही है कि ये आरोप बिल्कुल बेबुनियाद हैं, अपमानजनक हैं और चैनल, उसके कर्मचारियों के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने वाले हैं. इस तरह का कैंपेन नेटवर्क की प्रतिष्ठा के लिए नुकसानदायक हो सकता है और उन्हें व्यक्तिगत चोट भी पहुंचा सकता है’’. 

बेंच की ओर से आगे कहा गया कि टीवी टुडे नेटवर्क एक बहुत स्थापित मीडिया कंपनी है. उसका न्यूज चैनल आजतक और उनके कर्मचारियों की प्रतिष्ठा को गहरा नुकसान पहुंच सकता है, अगर इस मामले में उन्हें तुरंत कोई प्रोटेक्शन नहीं दी गई.

Advertisement

अदालत ने इसके बाद ट्विटर हैंडल @Tractor2Twitr पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ भी अपमानजनक पोस्ट करने से रोक लगाई, साथ ही अभी तक किए गए आपत्तिजनक पोस्ट (25 ट्वीट, 7 फेसबुक पोस्ट, 4 इंस्टाग्राम पोस्ट) हटाने के लिए कहा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement