Advertisement

सुशील कुमार से अंतरिम जमानत पर दिल्ली HC ने मांगा जवाब, पत्नी के इलाज के दस्तावेज देने को कहा

सागर धनखड़ हत्याकांड में आरोपी रेसलर सुशील कुमार को रोहिणी जिला कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी थी. धनखड़ के पिता ने जमानत के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई हुई, जिसमें कोर्ट ने सुशील कुमार से जवाब मांगा है. मालूम हो आज यानी 12 नवंबर को सुशील की जमानत का अंतिम दिन है.

दिल्ली हाई कोर्ट में सुशील कुमार की जमानत के खिलाफ सुनवाई हुई (फाइल फोटो) दिल्ली हाई कोर्ट में सुशील कुमार की जमानत के खिलाफ सुनवाई हुई (फाइल फोटो)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:13 AM IST

दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को एक याचिका पर सुनवाई करते हुए सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में आरोपी पहलवान सुशील कुमार से पत्नी के इलाज के लिए मिली अंतरिम जमानत रद्द करने के मामले में जवाब मांगा है. साथ ही कोर्ट ने उन्हें इलाज से संबंधित दस्तावेजों दाखिल करने के लिए दो हफ्ते का समय दिया है. इस मामले कोर्ट 5 दिसंबर को अगली सुनवाई करेगा.

Advertisement

सागर धनखड़ के पिता ने ही सुशील की अंतरिम जमानत निरस्त करने की मांग की है. इस संबंध में दो याचिकाएं दाखिल की गई हैं. सुशील कुमार सागर धनखड़ हत्याकांड के 18 आरोपियों में से एक है.

सुशील के वकील सुमित शौकीन ने कुछ चिकित्सा दस्तावेज दाखिल करने के लिए कोर्ट से समय मांगा था. इससे पहले कोर्ट ने 10 नवंबर को सुशील की अंतरिम जमानत रद्द करने की मांग वाली दो याचिकाओं पर नोटिस जारी किया था.

4 नवंबर को सुशील को मिली थी जमानत

सागर धनखड़ हत्याकांड में आरोपी रेसलर सुशील कुमार को 4 नवंबर को रोहिणी की जिला अदालत से अंतरिम जमानत मिल गई थी. आदेश के तहत सुशील कुमार को 12 नवंबर तक के लिए जमानत मिली है. हालांकि जिला अदालत ने 1 लाख रुपये के निजी मुचलके पर उन्हें यह जमानत दी थी. सुशील पहलवान के वकीलों ने सुनवाई के दौरान उनकी पत्नी की मेडिकल रिपोर्ट पेश कर बताया था कि 5 नवंबर को उनका ऑपरेशन होना है. जिसके बाद सेशन जज शिवाजी आनंद ने मानवीय आधार पर उन्हें अंतरिम जमानत दे दी थी. हालांकि कोर्ट ने यह भी कहा था कि अंतरिम जमानत की अवधि समाप्त होने के साथ ही सुशील 13 नवंबर को  जेल अधीक्षक के सामने समर्पण कर देंगे.

Advertisement

पिछले महीने तय हुए थे आरोप

पहलवान सागर धनखड़ हत्या के मामले में दिल्ली की कोर्ट ने 12 अक्टूबर को सुनवाई करते हुए कहा था कि सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, दंगा, गैरकानूनी जमावड़ा और आपराधिक साजिश का मुकदमा चलेगा. इसके अलावा कोर्ट ने मामले में फरार 2 आरोपियों के खिलाफ भी आरोप तय किए हैं. रेसलर सुशील कुमार और 18 लोग हत्याकांड में आरोपी हैं.

पिटाई के बाद सागर की हो गई थी मौत

पिछले साल 4-5 मई की रात दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में ओलंपियन सुशील कुमार अपने कुछ साथियों के साथ पहुंचा था. यहां उन्होंने मारपीट की. इस मारपीट में पहलवान सागर धनखड़ बुरी तरह जख्मी हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई. पिटाई करने के बाद अगले दिन से ही सुशील कुमार फरार चल रहा था. 17 दिन बाद 23 मई को सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था. फिलहाल सुशील कुमार समेत इस हत्याकांड से जुड़े कई आरोपी पुलिस हिरासत में है और तिहाड़ जेल में बंद हैं.

20 लोगों को बनाया गया आरोपी

दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार समेत 20 लोगों को आरोपी बनाया है. जिसमें से 18 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. इस मामले में दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश लगातार की जा रही है. जानकारी के मुताबिक इस केस में करीब 170 पेज की चार्जशीट है और इसमें 1000 पेज एनेक्चर हैं. यानी कुल 1100 पेजों की चार्जशीट दाखिल की गई है. पुलिस ने मामले में 155 गवाह बनाए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement