Advertisement

शशि थरूर के खिलाफ मानहानि मामले में आज फैसला सुनाएगा हाईकोर्ट, PM मोदी को कहा था 'बिच्छू'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित “बिच्छू” टिप्पणी के लिए कांग्रेस नेता शशि थरूर के खिलाफ दायर मानहानि मामले में दिल्ली हाईकोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगा. थरूर के खिलाफ यह मामला बीजेपी नेता राजीव बब्बर द्वारा दायर किया गया था.

कांग्रेस सांसद शशि थरूर कांग्रेस सांसद शशि थरूर
सृष्टि ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:26 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित “बिच्छू” टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर के खिलाफ दायर एक मानहानि के मामले में आज दिल्ली हाईकोर्ट अपना फैसला सुनाएगा. याचिका को भाजपा नेता राजीव बब्बर द्वारा निचली अदालत में दायर किया गया था जिसके खिलाफ थरूर हाईकोर्ट पहुंच गए थे.

शशि थरूर ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर राजीव बब्बर द्वारा 2018 में दायर आपराधिक मानहानि शिकायत पर उन्हें तलब करने के ट्रायल कोर्ट के 2019 के आदेश को रद्द करने की मांग की थी. इसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने मामले में निचली अदालत में चल रही कार्यवाही पर रोक लगा दी थी.

Advertisement

इससे पहले कोर्ट में पेश नहीं होने की वजह से इस मामले में दिल्ली की एक अदालत ने शशि थरूर पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाया था.

यह भी पढ़ें: 'एक्सपर्ट लाने के लिए अनिवार्य तरीका', लेटरल एंट्री के सपोर्ट में आए कांग्रेस सांसद शशि थरूर

क्या था शशि थरूर ने
28 अक्टूबर, 2018 को बैंगलोर लिटरेचर फेस्टिवल में शशि थरूर ने कहा था, 'मोदी शिवलिंग पर बैठे बिच्छू की तरह हैं. आप उन्हें अपने हाथ से हटा नहीं सकते हैं और आप इसे चप्पल से भी मार नहीं सकते हैं. अगर हाथ से हटाया तो बुरी तरह से काट लेगा.'  उनके इस बयान को लेकर तब काफी बवाल मचा था.

मामला पहुंचा कोर्ट
बाद में इस बयान के खिलाफ बीजेपी नेता राजीव बब्बर कोर्ट पहुंच गए थे. उन्होंने अपनी याचिका में कहा शशि थरूर ने यह बयान बदनीयती से दिया था. जिसकी वजह से न केवल हिंदू देवता को नीचा दिखाया गया बल्कि यह अपमानजनक भी था.

Advertisement

राजीव बब्बर ने कहा, 'शशि थरूर के इस बयान से बीजेपी कार्यकर्ताओं, आरएसएस के कार्यकर्ताओं और प्रधानमंत्री मोदी के समर्थकों को गहरा धक्का लगा है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 2014 का लोकसभा चुनाव और उसके कई बाद कई विधानसभा चुनाव बीजेपी ने जीते हैं. शशि थरूर के बिच्छु वाले बयान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को खराब करने की कोशिश की गई है.'
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement