Advertisement

दिल्ली पुलिस को डॉक्टर को 50 हजार मुआवजा देना होगा, हाईकोर्ट ने NHRC के आदेश को सही ठहराया

दिल्ली हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के उस आदेश को बरकरार रखा है, जिसमें दिल्ली पुलिस को एक डॉक्टर को 50 हजार रुपये मुआवजा देने को कहा गया था. डॉक्टर ने पुलिस में शिकायत की थी, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की गई. हाईकोर्ट ने NHRC के फैसले को सही बताया और दिल्ली पुलिस के रवैये पर सवाल उठाए.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

दिल्ली हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के उस आदेश पर मुहर लगा दी है, जिसमें दिल्ली पुलिस को एक डॉक्टर को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने को कहा गया था. यह मामला तब सामने आया, जब डॉक्टर ने शिकायत दर्ज करानी चाही, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की.

NHRC ने इस मामले की जांच के बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर को आदेश दिया था कि डॉक्टर को 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाए. दिल्ली पुलिस ने इस आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन कोर्ट ने NHRC के फैसले को सही ठहराया.

Advertisement

दिल्ली पुलिस पर लगा 50 हजार रुपये का जुर्माना

हाईकोर्ट ने कहा कि सभी तथ्यों को देखने के बाद यह साफ है कि दिल्ली पुलिस का रवैया सवालों के घेरे में है. कोर्ट ने NHRC के आदेश में कोई खामी नहीं पाई और इसे पूरी तरह न्यायसंगत बताया.

डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज नहीं की थी शिकायत

NHRC का आदेश एक डॉक्टर की शिकायत पर दिया गया था. डॉक्टर ने आरोप लगाया था कि उन्होंने पुलिस में शिकायत की, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की गई. इसके बाद उन्होंने NHRC का दरवाजा खटखटाया, जिसने मामले की जांच के बाद मुआवजे का आदेश दिया. अब हाईकोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली पुलिस को डॉक्टर को 50 हजार रुपये का मुआवजा देना ही होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement