Advertisement

दिल्ली: 'हिंदू का स्कूल था, इसलिए दंगाइयों ने लगा दी आग', कड़कड़डूमा कोर्ट ने तीन पर तय किए आरोप

दिल्ली दंगों से जुड़े एक मामले में कड़कड़डूमा कोर्ट ने तीन अभियुक्तों के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं. तीनों पर ब्रजपुरी रोड पर मॉडर्न पब्लिक स्कूल में तोड़फोड़ करने और उसे आग लगाने का आरोप था. कोर्ट ने तीनों पर लगे आरोप सही पाए. साथ ही कोर्ट ने टिप्पणी की थी कि दंगाई हिंदू संपत्ति को नुकसान पहुंचाना चाहते थे.

दिल्ली दंगे के समय ब्रजपुरी रोड पर बने स्कूल में आग लगाने का है मामला (फाइल फोटो) दिल्ली दंगे के समय ब्रजपुरी रोड पर बने स्कूल में आग लगाने का है मामला (फाइल फोटो)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

दिल्ली दंगों के दौरान स्कूल जलाने के मामले में कड़कड़डूमा कोर्ट ने तीन लोगों पर आरोप तय कर दिए हैं. शमीम अहमद, मोहम्मद कफील और फैजान पर आगजनी करने का आरोप था. कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान आरोप यही पाए हैं. कोर्ट कहा कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चलाने के पर्याप्त सबूत हैं. कोर्ट ने कहा कि दंगाइयों का उद्देश्य हिंदू संपत्ति को नुकसान पहुंचाना था. स्कूल हिंदू का था, इसलिए उस पर हमला किया गया.

Advertisement

कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ दंगा करने, गैरकानूनी समूह बनाने, घातक हथियारों का इस्तेमाल करने, चल-अचल संपत्ति जलाने और सरकारी आदेश का उल्लंघन करने समेत कई धाराओं के तहत आरोप तय किए गए हैं.

जानकारी के मुताबिक ब्रजपुरी रोड पर मॉडर्न पब्लिक स्कूल में तोड़फोड़ और आग लगाई गई थी. वहां खड़ी गाड़ियों में भी आग लगाई गई थी. इसके बाद स्कूल की प्रिंसिपल समेत कई लोगों ने अलग-अलग शिकायत दर्ज कराकर एफआईआर करवाई थी. दिल्ली पुलिस ने मामले में आरोपी फैजान को भगोड़ा घोषित किया था.

19 जनवरी को बरी हो गया एक आरोपी

दिल्ली 2020 के दंगों से जुड़े दो अलग-अलग मामलों में स्थानीय अदालत ने रोहित नाम के आरोपी को बरी कर दिया. कोर्ट ने कहा कि अभियोजन पक्ष दंगा, तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को साबित करने में विफल रहा.

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक आरोपी रोहित के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिस पर एक गैरकानूनी सभा का हिस्सा होने का आरोप लगाया गया था. उस पर आरोप था कि रोहित भी दंगे में शामिल था. उसने दुकानों और घरों में तोड़फोड़, चोरी और आगजनी की थी. 

पहला मामला गोकलपुरी में 25 और 26 फरवरी 2020 की दरम्यानी रात हुए दंगों की घटनाओं के लिए दर्ज किया गया था. जबकि दूसरा मामला 25 फरवरी 2020 को दंगे की इसी तरह की घटनाओं के लिए दर्ज किया गया था.

सुनवाई के दौरान अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पुलस्त्य प्रमाचला ने कहा कि चर्चा और टिप्पणियों से यह अदालत इस नतीजे पर पहुंची है कि अभियोजन पक्ष दंगा, तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को साबित करने में विफल रहा. न्यायाधीश ने रोहित को दोनों मामलों में उसके खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों से बरी कर दिया.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement