Advertisement

दिल्ली दंगे: उमर खालिद की जमानत का विरोध कर रही दिल्ली पुलिस ने क्या दलीलें दीं?

दिल्ली दंगे मालमे में लंबे समय से जमानत का इंतजार कर रहे उमर खालिद को अभी भी राहत नहीं मिली है. दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के सामने कई दलीलों के आधार पर उनकी जमानत का विरोध किया है. जोर देकर कहा गया है कि उनकी तरफ से दिल्ली में माहौल खराब करने की साजिश रची गई थी. वे चक्का जाम करना चाहते थे.

दिल्ली दंगे का आरोपी उमर खालिद दिल्ली दंगे का आरोपी उमर खालिद
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST
  • पुलिस का आरोप- माहौल खराब करने की साजिश
  • 16 चश्मदीदों को पेश करेगी पुलिस

दिल्ली दंगे मामले में पुलिस ने एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट के सामने उमर खालिद की जमानत याचिका का विरोध किया है. कहा गया है कि उमर खालिद प्रदर्शन के नाम पर दिल्ली में चक्का जाम की स्थिति पैदा करना चाहता था. उसकी तरफ से भड़काऊ भाषण दिए गए थे, ऐसे में उसे जमानत नहीं दी जा सकती.

दिल्ली पुलिस ने JCC  व्हाट्सऐप ग्रुप की चैट का ज़िक्र करते हुए बताया जिसमें कहा गया था कि कह दो कि हम जामिया से है, दिल्ली का चक्का जाम करेंगे. दिल्ली पुलिस ने कहा कि चैट में कहा गया है कि CAA NRC बहुत खतरनाक कानून है. खासतौर से मुसलमानों के लिए. अब इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने कुछ चश्मदीदों के बयानों को आधार बनाकर भी उमर की याचिका का विरोध किया है.

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने चश्मदीद के बयान का ज़िक्र करते हुए कहा कि खालिद ने अपनी स्पीच में कहा था कि आपके इलाके में बंगाल के लोग ज़्यादा हैं. उनको CAA NRC के बारे में बताते रहो. अगर उनको कोई कानूनी सलाहकार चहिये तो हम देंगे. 23 फरवरी की चैट का ज़िक्र करते हुए बताया गया कि अब्दुल अज़ीज़ ने कहा कि बस से शाहीनबाग जा रहे हैं. इनमें 90% महिलाएं हैं.  ज़्यादातर बस जहांगीरपुरी से शाहीनबाग भेजी गई थी. यहां से कुल 6 बसें आई थीं.

इस सब के अलावा पुलिस ने उस भाषण का भी जिक्र किया जहां कहा गया कि हम वादा करते है जब 24 को डोनॉल्ड ट्रंप आयेगा, तब हम बताएंगे कि हिंदुस्तानी सरकार और हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री देश को बांटने का काम करते हैं, जब देश को बांटने का काम किया जाएगा हिंदुस्तान की जनता उसे जोड़ने के लिए खड़ी रहेगी. अभी के लिए इस मामले में दिल्ली पुलिस 16 चश्मदीदों के बयान कोर्ट के सामने पेश करने वाली है. कल भी इस मामले में सुनवाई जारी रहने वाली है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement