Advertisement

दिल्ली दंगो के आरोपी देवांगना, नताशा और तन्हा को सुप्रीम कोर्ट से राहत, बरकरार रहेगी जमानत

एक्टिविस्ट छात्र नताशा नरवाल, देवांगना कलिता और आसिफ इकबाल तन्हा की जमानत बरकरार रखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की कि दो साल से जेल से बाहर इन लोगों के खिलाफ कोई नई शिकायत नहीं मिली है.

दिल्ली दंगे की फाइल फोटो दिल्ली दंगे की फाइल फोटो
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2023,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

2020 के दिल्ली दंगो के आरोपी देवांगना कलिता, नताशा नरवाल और आसिफ इकबाल तन्हा को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली जमानत पर रिहाई को रद्द करने के लिए दिल्ली पुलिस की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी. आरोपी देवांगना कलिता, नताशा नरवाल और आसिफ इकबाल तन्हा को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है. यानी इन तीनों को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली जमानत बरकरार रहेगी.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस की अर्जी खारिज करते हुए कहा कि आरोपी दो साल से जमानत पर हैं. इसलिए जमानत रद्द करने का कोई आधार नहीं बनता. इन तीनों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां यानी UAPA के तहत मुकदमा चल रहा है. 

एक्टिविस्ट छात्र नताशा नरवाल, देवांगना कलिता और आसिफ इकबाल तन्हा की जमानत बरकरार रखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की कि दो साल से जेल से बाहर इन लोगों के खिलाफ कोई नई शिकायत नहीं मिली है. ऐसे में अब हमें इस मामले को जिंदा रखने का कोई कारण नहीं समझ आता. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि UAPA पर हाईकोर्ट की टिप्पणी मिसाल के तौर पर इस्तेमाल नहीं होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement