Advertisement

Delhi Riots: क्या PM के लिए ‘चंगा’ और ‘जुमला’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल सही? दिल्ली HC का उमर खालिद के वकील से सवाल

Delhi Riots: दिल्ली में हुई हिंसा के मामले में आरोपी उमर खालिद (Umar Khalid) की जमानत (Bail Plea) पर बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने खालिद के भाषण पर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या प्रधानमंत्री के लिए ‘चंगा’ और ‘जुमला’ जैसे शब्द सही हैं?

उमर खालिद (File Photo) उमर खालिद (File Photo)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST
  • सरकार की आलोचना करते समय ‘लक्ष्मण रेखा’ का ख्याल जरूरी- कोर्ट
  • उमर खालिद के वकील ने कोर्ट को अमरावती में दिया गया भाषण सुनाया

दिल्ली दंगा मामले में आरोपी उमर खालिद की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट ने खालिद के वकील से सवाल किया कि क्या देश के प्रधानमंत्री के बयान के लिए ‘जुमला’ जैसे शब्द का इस्तेमाल करना ठीक है? हाई कोर्ट ने कहा कि सरकार की आलोचना करते समय ‘लक्ष्मण रेखा’ का ख्याल रखना जरूरी है. इस बात का ध्यान रखें कि आप देश के संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्तियों के लिए कैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. 

Advertisement

बता दें कि खालिद की जमानत पर कानूनी पेंच फंसा हुआ है. उमर खालिद के वकील ने दिल्ली हाईकोर्ट को अमरावती में दिया गया खालिद के पूरा भाषण सुनाया. इस पर कोर्ट ने पूछा कि उनके भाषण में पीएम के लिए ‘चंगा’ और ‘जुमला’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया, क्या यह उचित है? इस पर याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि चंगा शब्द तो पीएम ने ही अपने भाषण में बोला था.

कोर्ट की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए खालिद के वकील त्रिदीप पेस ने तर्क दिया कि सरकार की आलोचना करना गलत नहीं है. उन्होंने कहा, “सरकार की आलोचना अपराध नहीं हो सकता. सरकार के खिलाफ बोलने के लिए किसी व्यक्ति को यूएपीए के आरोपों के साथ 583 दिनों तक जेल में रखने का कोई प्रावधान नहीं है. हम इतने असहिष्णु नहीं हो सकते. इस तरह तो लोग अपनी बात नहीं रख सकेंगे. इस पर अदालत ने कहा कि आखिर शब्दों के प्रयोग की कोई तो मर्यादा तय की जाए. 

Advertisement

इससे पहले जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल और जस्टिस रजनीश भटनागर की खंडपीठ ने याचिका पर सुनवाई करते हुए खालिद के भाषण को अप्रिय और आपत्तिजनक बताया था. खालिद का भाषण सुनने के बाद कोर्ट ने कहा यह आपत्तिजनक और अप्रिय है। क्या आपको नहीं लगता? जिन भावों के साथ शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है, ये लोगों को उकसाते हैं! आप कह रहे हैं कि ‘आपके पूर्वज अंग्रेजों की दलाली करते थे’ आपको नहीं लगता कि ऐसी बातें आपत्तिजनक हैं. आक्रामक है. यह पहली बार नहीं है, जब आपने इस भाषण में ऐसा कहा है. आपने यह कम से कम 5 बार बोला है. इससे ऐसा लग रहा है, जैसे केवल एक विशेष समुदाय था, जिसने भारत की स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी.

कोर्ट की यह टिप्पणी खालिद की उस बात पर आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि महात्मा गांधी ने 1920 में अंग्रेजों के खिलाफ एक असहयोग आंदोलन शुरू किया था. जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय उन शैक्षणिक संस्थानों में से एक था, जिसे स्थापित करने के लिए गांधी ने अपील की थी. भाषण में खालिद ने आगे कहा कि उसी विश्वविद्यालय को अब गोलियों का सामना करना पड़ रहा है. बदनाम किया जा रहा है! उसे देशद्रोहियों का अड्डा बताया गया.

Advertisement

इस पर कोर्ट ने खालिद के वकील से सवाल किया गया कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी आजादी से पहले की है या बाद में स्थापित की गई? जवाब मिला पहले की है. कोर्ट ने पूछा कि हमारे सामने सवाल ये है कि खालिद ने जगह-जगह जो भाषण दिए और उसके बाद उत्तर पूर्वी दिल्ली में जो दंगे हुए, उनके बीच कोई लिंक है या नहीं? यह स्थापित किया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement