Advertisement

मुंबई ट्रेन धमाकों के दोषी को बॉम्बे HC से झटका, कानून की परीक्षा के लिए नहीं मिली इजाजत

मुंबई ट्रेन ब्लास्ट में दोषी करार दिए जा चुके एहतेशाम सिद्दीकी ने कानून की पढ़ाई पूरी करने का फैसला किया है. एहतेशाम ने बॉम्बे हाईकोर्ट से परीक्षा देने की अनुमति मांगी थी. विशेष लोक अभियोजक की ओर से एक नोटिफिकेशन का जिक्र करते हुए कहा कि उसे पहले डीआईजी जेल से संपर्क करना चाहिए था.

बॉम्बे हाईकोर्ट (फाइल फोटो) बॉम्बे हाईकोर्ट (फाइल फोटो)
विद्या
  • मुंबई,
  • 01 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

मुंबई ट्रेन ब्लास्ट के मामले में 16 साल से जेल में बंद एहतेशाम सिद्दीकी ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर लॉ की परीक्षा देने की अनुमति मांगी थी. बॉम्बे हाईकोर्ट ने एहतेशाम को इस बार परीक्षा में शामिल होने की इजाजत नहीं दी है. हालांकि, कोर्ट ने ये कहा है कि अगली बार जब परीक्षाएं आयोजित होंगी, तब उसे उसमें शामिल होने की छूट दी जाएगी.

Advertisement

एहतेशाम सिद्दीकी को कोर्ट ने साल 2015 में मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस में मौत की सजा सुनाई थी. एहतेशाम को सुनाई गई सजा को लेकर डेथ कन्फर्मेशन प्ली बॉम्बे हाईकोर्ट में लंबित है. एहतेशाम ने भी खुद को दोषी करार दिए जाने और सुनाई गई सजा के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील की थी जो लंबित है. एहतेशाम ने दोषी करार दिए जाने से पहले लॉ के तीन साल के पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया था.

बताया जाता है कि विचाराधीन कैदी रहते एहतेशाम सिद्दीकी ने साल 2014-15 में मुंबई के एक लॉ कॉलेज से तीन साल के पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया था. एहतेशाम ने इस तीन साल के कोर्स के शुरुआती दो सेमेस्टर की परीक्षा भी दी थी. बाद में एहतेशाम को कोर्ट ने मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस में दोषी करार दे दिया और उसे मौत की सजा सुनाई गई.

Advertisement

नागपुर सेंट्रल जेल में बंद एहतेशाम ने अधूरे पड़े अपने कोर्स को पूरा करने का फैसला किया. तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 2 फरवरी 8 फरवरी के बीच होनी है. एहतेशाम के वकील के मुताबिक कॉलेज ने ये भी कहा है कि अगर कोर्ट की ओर से हॉल टिकट मांगी जाती है तो वह भी उपलब्ध करा दी जाएगी. परीक्षा की समय सारिणी के साथ एहतेशाम की ओर से अनुमति के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी.

एहतेशाम ने 2014, 2015 में दी थी परीक्षा

एहतेशाम सिद्दीकी के वकील मुजाहिद अंसारी ने कहा कि साल 2014 और 2015 में जेल अधिकारियों की ओर से सरकार के खर्च पर एस्कॉर्ट के साथ जेल से परीक्षा केंद्र तक ले जाया गया था. उन्होंने कहा कि इस बार भी ऐसा ही किया जाना चाहिए. इसे लेकर विशेष लोक अभियोजक अवधूत चिमलकर ने महाराष्ट्र सरकार के गृह विभाग की ओर से 10 फरवरी 2022 को जारी एक अधिसूचना का उल्लेख किया.

उन्होंने कहा कि इस अधिसूचना में साफ कहा गया है कि कैदियों को डीआईजी जेल से संपर्क कर इसके लिए अनुरोध करना होगा. चिमलकर ने कहा कि एहतेशाम सिद्दीकी ने डीआईजी जेल से अनुरोध करने की बजाय सीधे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा दिया जिसकी अनुमति नहीं थी. उन्होंने कहा कि एहतेशाम को जेल अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए था जिससे वे इसके लिए इंतजाम करते. चिमलकर ने ये भी कहा कि सिद्दीकी के पास ऐसा करने के लिए बहुत समय था.

Advertisement

कोर्ट ने क्या कहा

जस्टिस एनडब्ल्यू सांबरे और जस्टिस आरएन लड्ढा की पीठ ने कहा कि एहतेशाम सिद्दीकी को नागपुर में रखा गया था जबकि परीक्षा केंद्र मुंबई में था. इतने कम समय में नागपुर से मुंबई तक एस्कॉर्ट और ट्रांसपोर्टेशन का प्रबंध करना मुश्किल होगा. कोर्ट ने ये भी कहा कि जेल अथॉरिटी से संपर्क किए बिना एहतेशाम सिद्दीकी ने सीधे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दी.

जस्टिस सांबरे और जस्टिस लड्ढा की पीठ ने याचिकाकर्ता से अगली बार कोशिश करने के लिए कहा और साथ ही ये भी जोड़ा कि जेल अधिकारियों से कंपर्क करना चाहिए था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement