Advertisement

Abu Salem: फर्जी पासपोर्ट मामले में अबू सलेम का बयान CBI स्पेशल कोर्ट में दर्ज, 4 अगस्त को अगली सुनवाई

अडंरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम पर फर्जी पासपोर्ट मामले में सीबीआई स्पेशल कोर्ट में बयान दर्ज किया गया. सलेम को कड़ी सुरक्षा के बीच नवी मुंबई की तलोजा जेल से स्पेशल सीबीआई कोर्ट में पेश होने के लिए लाया गया था. इस मामले की अगली सुनवाई 4 अगस्त को होगी.

अडंरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम (फाइल-फोटो) अडंरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम (फाइल-फोटो)
सत्यम मिश्रा
  • लखनऊ ,
  • 22 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:34 AM IST
  • फर्जी पासपोर्ट मामले में अबू सलेम के बयान दर्ज
  • कड़ी सुरक्षा के बीच सलेम के कोर्ट लाया गया
  • इस मामले की अगली सुनवाई 4 अगस्त को होगी

अडंरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम पर फर्जी पासपोर्ट के मामले में सीबीआई स्पेशल कोर्ट में बयान दर्ज हुआ है. विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट समृद्धि मिश्र के सामने CRPC की धारा 313 के तहत अबू सलेम का बयान दर्ज किया गया. इस मामले की अगली सुनवाई के लिए चार अगस्त की तारीख तय की गई है. सलेम को कड़ी सुरक्षा के बीच नवी मुंबई की तलोजा जेल से स्पेशल सीबीआई कोर्ट में पेश होने के लिए लाया गया था.  

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, आरोपी अबू सलेम उर्फ अब्दुल कयूम अंसारी ने साल 1993 में अपने साथियों परवेज आलम और समीरा जुमानी के साथ मिलकर लखनऊ पासपोर्ट कार्यालय में अकील अहमद आजमी के नाम से पासपोर्ट के लिए आवेदन दिया था. आरोपी ने इस आवेदन के साथ फर्जी नाम व पते के कूटरचित दस्तावेज लगाए और पासपोर्ट हासिल कर इस्तेमाल किया था. 

वहीं फर्जी पासपोर्ट बनवाने मामले में अबू सलेम की मदद करने वाला परवेज आलम नाम का अभियुक्त भी अदालत में उपस्थित रहा और अपने बयान भी रिकॉर्ड करवाए. 1993 में मुंबई में हुए सीरियल बम ब्लास्ट के बाद डॉन अबू सलेम अपनी कथित पत्नी समीरा जुमानी के साथ भारत से फरार हो गया था और जब मामले की जांच हुई तो पता चला अबू सलेम और उसकी पत्नी फर्जी पासपोर्ट बनवा कर भारत से भागे हुए हैं और पासपोर्ट पर नाम बदलवाकर यात्रा कर रहे हैं.

Advertisement

अबू सलेम का अकली अहमद आजमी तो समीरा जुमानी का सबीना आजमी के नाम से पासपोर्ट बना था. जिसके बाद पासपोर्ट अधिनियम की धारा 12(1)बी के अलांवा 420, 467, 468, 471,120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. 16 अक्टूबर, 1997 को सीबीआई ने इस मामले की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. फर्जी पासपोर्ट मामले में माफिया डॉन अबू की पत्नी समीरा जुमानी भी आरोपी है.  लेकिन वह  फरार चल रही है. सरकार ने समीरा के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हुआ है. 

इस मामले की विवेचना के बाद सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की थी. इस पर संज्ञान लेने के बाद कोर्ट ने आरोपी अबू सलेम पर 5 जून 2009 को आरोप तय किए थे. इसके बाद अभियोजन पक्ष ने गवाई दर्ज कराई और अब आरोपी का बयान दर्ज किया गया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement