Advertisement

Sidhu Moose Wala Murder: गैंगस्टर लॉरेंस को सता रहा एनकाउंटर का डर, खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा जिले में उनके घर से कुछ किलोमीटर दूर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसकी जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के कनाडा बेस्ट साथी गोल्डी बरार ने ली. लेकिन अब लॉरेंस डरा हुआ है. उसने पटियाला कोर्ट के बाद दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई औऱ सिद्धू मूसेवाला (फाइल फोटो) गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई औऱ सिद्धू मूसेवाला (फाइल फोटो)
संजय शर्मा/अनीषा माथुर
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST
  • 30 राउंड फायर किए गिए सिद्धू मूसेवाला पर
  • अलग-अलग हथियारों से किया गया था हमला

सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के कनाडा बेस्ड साथी गोल्डी बरार ने ली थी. इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने कई जगहों पर दबिश देकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की. इससे तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को डर सताने लगा है. गैंगस्टर इस बात की आशंका से भयभीत है कि पुलिस उसका एनकाउंटर कर सकती है. लॉरेंस ने पटियाला कोर्ट के बाद अब दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उसने पटियाला कोर्ट से गुहार लगाई थी कि उसकी सुरक्षा बढ़ाई जाए.

Advertisement

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा दायर सुरक्षा याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट कल सुनवाई कर सकता है. लॉरेंस के वकील विशाल चोपड़ा ने कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मामले की तत्काल सुनवाई की मांग की है. याचिका में कहा गया है कि लॉरेंस की कस्टडी पंजाब या फिर दूसरे राज्य की पुलिस को नहीं दी जाए. जेल में भी दूसरे राज्य की पुलिस पूछताछ कर सकती है. या फिर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेशी हो सकती है.

700 गुर्गों की लंबी चौड़ी गैंग का मुखिया डरा हुआ है. उसने कोर्ट में गुहार लगाई है कि उसकी सुरक्षा बढ़ाई जाए. अगर पंजाब पुलिस पूछताछ ही करना चाहती है तो जेल में कर ले या फिर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का रास्ता अपनाए. लेकिन उसे पुलिस के सुपुर्द न किया जाए.

Advertisement

इससे पहले गैगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के वकील ने पटियाला कोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी. याचिका में वकील ने लॉरेंस की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. कहा गया था कि जेल में लॉरेंस बिश्नोई की जान को खतरा है. वकील ने कहा था कि डर है कि पंजाब पुलिस जेल में लॉरेंस का एनकाउंटर कर सकती है या विरोधी गैंग लॉरेंस पर हमला कर सकते हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा बढ़ाई जाए. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement