Advertisement

Hijab row: AIMPLB कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को SC में दी चुनौती, दाखिल की याचिका

हिजाब विवाद को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और केरल जमीयतुल उलेमा ने कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो) सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST
  • केरल जमीयतुल उलेमा ने भी दायर की याचिका
  • कर्नाटक हाईकोर्ट का फैसला रद्द करने की मांग

हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और उलेमाओं की संस्था केरल जमीयतुल उलेमा ने चुनौती दी है. इन दोनों संगठनों ने कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. इस याचिका में कर्नाटक हाईकोर्ट के आदेश को रद्द करने की मांग की गई है.

इस याचिका में कहा गया है कि कर्नाटक हाईकोर्ट का फैसला इस्लामिक कानून की गलत व्याख्या है. गौरतलब है कि कर्नाटक हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस ऋतुराज अवस्थी, जस्टिस कृष्णा एस. दीक्षित और जस्टिस जेएम काजी की तीन सदस्यीय पूर्ण पीठ ने 15 मार्च को मुस्लिम छात्राओं की ओर से दायर याचिका को खारिज कर दिया था.

Advertisement

कर्नाटक हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि हिजाब पहनना इस्लाम धर्म में अनिवार्य प्रथा नहीं है. स्कूल कॉलेज, रक्षा संस्थान या किसी भी प्रतिष्ठान का ड्रेस कोड ही सर्वोपरि होगा. इस मामले में उलेमाओं की संस्था समस्त केरल जमीयतुल उलेमा ने भी सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है. याचिका में कहा गया है कि कर्नाटक हाईकोर्ट का फैसला इस्लामिक कानून की गलत व्याख्या करता है.

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने दो अन्य याचिकाकर्ताओं मुनिसा बुशरा और जलीसा सुल्ताना यासीन के साथ अपने सचिव मोहम्मद फजलुर्रहमान के जरिये हिजाब पर पाबंदी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. सजीदा बेगम ने भी 17 मार्च को कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. सजीदा ने कर्नाटक हाईकोर्ट में हिजाब मामले से संबंधित सुनवाई में भी खुद को पक्षकार के रूप में शामिल करने का अनुरोध किया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement